कलेक्टर ने एसएस झानिया को सौंपा कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा का प्रभार

0

अलीराजपुर लाइव के लिए ब्यूरो चीफ फिरोज खान (बबलू) की खास रिपोर्ट-
कलेक्टर गणेश शंकर मिश्रा ने सोंङवा ब्लॉक में अच्छे कार्य के चलते सहायक यंत्री, ग्रामीण यांंित्रकी सेवा सोंङवा के एसएस झानिया को आगामी आदेश पर्यंत कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा जिला अलीराजपुर का प्रभार सौंपा गया है। यह आदेश देर शाम जारी कर दिया गया। झानिया जनपद पंचायत सोंडवा के सीईओ व कट्ठीवाड़ा सहायक यंत्री के पदभार संभाल चुके हैं। इससे पहले यह प्रभार हरिसिंह भावेल के पास था। एसएस झानिया के जिला आरईएस (ई) के बनने के बाद अवश्य ही जिले मे निर्माण कार्य मे आई धीमी गति को तेजी लाने के लिए सबइंजीनियर व एसडीओ से निर्माण कार्य में तेजी लाने के प्रयास करेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.