एसडीएम हर्षल पंचोली के शासकीय वाहन से दुर्घटना में घायल बालक के परिजनों ने दर्ज करवाई एफआईआर

0

झाबुआ लाइव डेस्क-
3 दिन पूर्व पेटलावद एसडीएम (आईएएस) हर्षल पंचोली के शासकीय वाहन से दुर्घटनाग्रस्त हुए मामले में नया मोड़ समय आ गया। पीडि़त दिनेश मुणिया के परिजनों की रिपोर्ट एवं पेटलावद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से प्राप्त एमएलसी के आधार पर शासकीय वाहन के चालक गुलाबसिंह बसोड़ के विरुद्ध रायपुरिया थाने में अपराधिक प्रकरण धारा 279, 337 भादवि में पंजीबद्ध कर लिया गया है। गौरतलब है कि मंगलवार को झाबुआ से पेटलावद जाते समय ग्राम रलियामन में 7 वर्षीय दिनेश पिता सोहन मुणिया शासकीय वाहन से दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। दुर्घटना के पश्चात घटनास्थल पर भारी भीड़ एकत्रित हो गई थी और एम्बुलेंस से घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पेटलावद लाया गया था और चिकित्सकों ने उसकी नाजुक हालत को देखते हुए उसे रतलाम रेफर कर दिया था। इस संबंध में स्थानीय प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों के द्वारा मामले को दबाने का प्रयास किया गया था किंतु मीडिया के हस्तक्षेप के पश्चात पुलिस अधीक्षक महेशचंद जैन की आदेश के बाद उपरोक्त कायमी हो सकी। रायपुरिया थाना प्रभारी एमएल भाबोर ने बताया कि पीडि़त की ओर से एफआईआर दर्ज कर ली गई है, पुलिस द्वारा तफ्तीश की जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.