टमाटर की बम्पर आवक से दाम गिरे औंधे मुंह, लागत भी नहीं निकल रही, किसानों ने फसलों को उखाडऩा किया शुरू

0

झाबुआ लाइव के लिए रामनगर से पन्नालाल पाटीदार की रिपोर्ट-
प्रदेश में इस बार टमाटर की बंपर पैदावार के कारण दाम औंधे मुंह गिर गए हैं। जिले पेटलावद के रायपुरिया, रामनगर, बनी, जामली, बरेवट, थांदला, सुतरेटी आदि ग्राव में टमाटर कि खेती करते है टमाटर उत्पादक किसानें को लागत निकालना भी मुश्किल हो रही है। ऐसे में कई जगह किसानों ने टमाटर की फसल उखाडऩा शुरू कर दी है। पिछले साल टमाटर से किसानों को फायदा हुआ था, लेकिन इस बार भाव इतने कम है कि लागत मिलना भी मुश्किल हो रहा है रामनगर, क्षेत्र के किसान राजकुमार बताते है कि टमाटर का औसत भाव 40 से 60 रुपय कैरेट ही मिल रहा है। रायपुरिया क्षेत्र के किसान नानालाल, लक्ष्मीनारायण, दिनेश चौधरी का कहना है कि दिल्ली में गुजरात,महाराष्ट्र से टमाटर की आवक एक साथ शुरू होने पर ये हालात बने है इस बार किसान मुनाफा होना तो दूर उल्टे घाटे में जाएंगे।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.