महिला बाल विकास विभाग ने 62 बच्चों का करवाया सामूहिक अन्नप्रशान

0

मेघनगर से भूपेंद्र बरमंडलिया की रिपोर्ट-
महिला बाल विकास परियोजना मेघनगर में एक साथ 62 बच्चो का सामूहिक अन्नप्राशन का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम नगर के कम्युनिटी हाल में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से नगर परिषद अध्यक्ष ज्योति नटवर बामनिया, विशेष रूप से सहायक संचालक महिला बाल विकास झाबुआ वर्षा चौहान उपस्थित थी। सहायक संचालक वर्षा चौहान ने अन्नप्राशन के बारे में जानकारी दी अर्ध ठोस आहार के साथ 2 साल तक स्तन पान करवाने की माताओ को समझाइश दी। कार्यक्रम को नगर परिषद अध्यक्ष ज्योति बामनिया ने महिलाओं से आह्वान किया की वह बच्चों को समय समय पर आंगनवाड़ी केंद्र ले जाये तथा सरकारी योजनाओं का लाभ ले तथा कुपोषित बच्चो को समय पर उचित देख भालकर आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की सलाह पर एनआरसी में भर्ती करवाए। इस कार्यक्रम में छोटे बच्चो का फूलमाला से स्वागत कर उन्हें खीर खिलवाकर अन्न प्राशन करवाया गया। उक्त कार्यक्रम का संचालन पर्यवेक्षक मेघनगर अर्चना सांकते ने किया तथा माताओं से चर्चा करते हुवे उन्हें अन्न प्राशन का महत्व समझाया गया तथा माताओं को ऊपरी आहार खिलाने की समझाइश दी गई। साथ ही मातृत्व वंदना योजना के बारे में जानकारी दी गई। अंत में आभार प्रकट सायरा बानो ने किया। इस कार्यक्रम में नगर के पत्रकार भूपेन्द्र बरमंडलिया, दशरथ कट्ठा, सुनील डाबी, देवीसिंह भूरिया, संदीप खत्री सहित कई पत्रकार मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.