दाहोद जिले में लुटेरों ने दो लूट की वारदात को अंजाम देकर लूटे 8 लाख 82 हजार 500, नागरिकों में दहशत

0

झाबुआ लाइव के लिए दाहोद (गुजरात) से ब्यूरो चीफ राजेंद्र शर्मा की रिपोर्ट-
दाहोद जिले में लुटेरों दो वारदात को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दे डाली। देर शाम को लुटेरों ने 8 लाख 82 हजार 500 रुपए के लैपटॉप दुकान के हिसाब की कॉपी, चेकबुक आदि सामान लूटकर पुलिस प्रशासन की धज्जियां उड़ाते हुए रफुचक्कर हो गए। जिले में हुई इस सनसनीखेज लूट की वारदात में पहली वारदात झालोद तहसील के बाजरवाडा गांव के समीप सोमवार देर शाम हुई। झालोद नगर के सेठाणी फलिये के निवाासी और बालाजी अपार्टमेंट वडोदरा निवासी शिल्पा भोगीलाल देसाई और उनकी बेटी एकता के साथ दाहोद से झालोद जाने के लिये दाहोद बस डिपो से किराये पर इंडिका कार लेकर रवाना हुए, तब रास्ते में कार चालक ने लिमडी सापोई के बीच बाजरवाडा गांव के रास्ते ले जाकर रास्ते में गाड़ी की बैट्री उतर गई है कहकर आपको किराये की रिक्शा कर देता हूं यह कहकर मां-बेटी को वाहन से उतारकर डरा धमकाकर उनके पास से दो जोड़ी सोने के कंगन, एक जोडी सोने की बुट्टी, दो मोबाइल फोन, पर्स मे रखे 27 हजार रुपए की लूटकर कुल 1 लाख 82 हजार 500 की लूट को अंजाम देकर इंडिका कार लेकर फरार होने में कामयाब रहा। इस घटना के बाद मां-बेटी ने झालोद थाने में पहुंचकर थाना प्रभारी को अपनी आपबीती बताई। उसके बाद थाना प्रभारी ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ धारा 392 के तहत लूट की एफआईआर दर्ज कर लुटेरों को पकडऩे के लिए नाकाबंदी शुरू कर दी।
वही जिले में लूटी दूसरी घटना दाहोद तहसल के रणीयाती में बालाजी स्टील एवं सीमेंट के गोडाउन के मालिक एवं दाहोद शहर के मंडाव रोड अग्रवाल सोसाइटी के निवासी सीमेंट- स्टील के व्यापारी अशोक बालाराम खंडेलवाल शाम 7.30 बजे के करीब अपना गोडाउन बंद कर ओर अगले दिन शिवरात्रि कि छुट्टी होने कि वजह से अपने दिनभर की आय के 7 लाख रुपए की नकद, लैपटॉप, हिसाब डायरी चेकबुक आदि के साथ अपने तीन लोगों के साथ जीजे 20 एन 3592 नम्बर ती अल्टो कार मे सवार होकर अपने घर रवाना हुए थे कि तभी डंडों के साथ लूट की वारदात के मंसूबे के साथ से आए 8 लुटेरों की गैंग ने अल्टो कार पर हमला कर गाड़ी के कांच फोड़ डाले। सीमेंट के व्यापार अशोक खंडेलवाल ओर उनके साथियों को घायल कर अंधेरे का फायदा उठाकर लूट की वारदात को अंजाम देकर भाग निकले। इस घटना के बाद सीमेंट व्यापारी ने दाहोद तहसील के थाने मे जाकर अज्ञात लुटेरो के समूह के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने पर दाहोद तहसील के थाना प्रभारी ने धारा 395/427 के तहत एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी। गौरतलब है कि जिले मे एक ही रात में 2 बडी लूट को अंजाम देकर लुटेरे भागने में कामयाब रहे जिसके कारण शादी ब्याह के कार्यक्रमों में आभूषण पहनकर जाने वाली महिलाओं में खासा भय का माहौल है। वहीं व्यापारी भी अपने आपको असुरक्षित महसूस करने लगे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.