श्रीरामकथा को लेकर निकाली भव्य कलशयात्रा

0

झाबुआ लाइव के लिए मेघनगर से भूपेंद्र बरमंडलिया की रिपोर्ट-
मेघनगर विकासखंड के ग्राम रंभापुर में राम मंदिर पर श्रीरामकथा का आयोजन होगा, इसको लेकर आज कलश यात्रा गगेश्वर महादेव मंदिर गडुली से रंभापुर के मुख्य मार्गो से निकालकर शुभारंभ किया जिस में हजारों की संख्या में कलश यात्रा में शामिल हुए। आयोजित होने जा रही पतित पावन श्रीरामकथा का आयोजन भी किया जाएगा। इस कार्यक्रम में समाज के प्रतिनिधियों ने बताया कि श्रीरामकथा और 11 कुंडीय महायज्ञ का कार्यक्रम आज से शुरू होकर 18 फरवरी तक चलेगा। आयोजकों के अनुसार रंभापुर के राम-मंदिर पर हवन और कथा स्थल हनुमान मंदिर प्रांगण पर आयोजित होगी। इस दौरान होने वाले सारे धार्मिक कार्यक्रमों को लेकर भारी उत्साह हैं स इस अवसर पर 14 से 18 फरवरी प्रतिदिन 11.30 से 4.30 बजे तक श्रीराम कथा और 18 फरवरी को कथा समापन, ध्वजारोहण, यज्ञ पूर्ति विशाल भंडार होगा और प्रतिदिन रात्रि 8 बजे धार्मिक कार्यक्रम होंगे। आयोजन के निमंत्रण और आने वाले विशेष अतिथियों के साथ साथ कथा सुनने आने वाले आगंतुकों के लिए विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं। कार्यक्रम में रंभापुर के श्रीराम मंदिर पर ध्वजारोहण भी किया जाएगा। साथ कथा प्रसिद्ध कथा वाचक परम पूज्या सुश्री ऋतुजी पांडेय द्वारा की जाएगी। आयोजकों ने सभी भक्तों से कथा में आने की अपील की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.