शिक्षित बेरोजगार युवा क्रांति  मेला 19 को जोबट मे

0

बृजेश खण्डेलवाल की रिपोर्ट:-  

अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद के जिलाध्यक्ष कलमसिह कलेश ने आम्बुआ प्रवास के दौरान बताया कि अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद जिला अलीराजपुर के तत्वावधान में 19 फरवरी को जोबट मे शिक्षित बेरोजगार युवक – युवतियों (छात्र – छात्राओं ) का विशाल जुलूस आदिवासी युवा नेता भाई कलमसिंह कलेश के नेतृत्व में निकाला जाएगा ।यह कार्यक्रम चार जिलों के आदिवासी युवाओ का जमघट होगा | जिसमे अलीराजपुर , झाबुआ , धार , बड़वानी , के युवक – युवतियां सम्मिलित होंगे । अपनी विभीन्न मांगों को लेकर सरकार के नाम ज्ञापन 2 बजे सौपेंगे । परिषद के प्रदेशाध्यक्ष फगनसिंह  कुलस्ते ( पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री एव सांसद ) के निर्देश पर सम्भागीय अध्यक्ष  नारायणसिंह भिड़े सभा को सम्बोधित करेंगे । जिस मांग के लिये ज्ञापन देंगे | लइसमे आदिवासी, हरिजन , सामान्य , पिछड़ा , अल्पसंख्यक , सीख , ईसाई वर्गों के युवक युवतियों ( छात्र – छात्राओं ) को अपने – अपने संवैधानिक आरक्षण के आधार पर नोकरी दी जावे । जैसा कि सहरिया आदिवासियों को दी जा रही । सभी अतिथि शिक्षकों को स्थाई किया जावे।
सभी संविदा कर्मियों को स्थाई किया जावे । जैसे संविदा इंजीनियर , रोजगार सहायक , बिजली संविदा कर्मियों आदि । साथियों शिक्षित या अशिक्षित अधिकारी या कर्मचारियों के बच्चे हो प्रत्येक माता – पिता अपने लड़के – लड़कियों को नोकरी में देखना चाहते है बेरोजगार के रूप में नही । इसलिए प्रत्येक समाज के लोग से अपील है कि अधिक से अधिक युवक – युवतियां जोबट पहुंच कर अपनी शक्ति का प्रदर्शन करे ।सभी जिले के सरपंच , जनपद सदस्य , जिला पंचायत सदस्य , पटेल ,तड़वी , चौकीदार , अपने – अपने गांव एवम पंचायत का नेतृत्व करते हुए कार्यक्रम में शामिल होने का आग्रह किया गया है |
*अपीलकर्ताओ मे **– अलिराजपुर – कलमसिंह कलेश , झाबुआ – कल्याणसिंह डामोर , धार श्रीमती सायदा – नारायणसिंह भिड़े , बड़वानी – राजाराम बड़ोले के जिला अध्यक्ष , पदाधिकारीगण, ब्लाक अध्यक्षगण , पदाधिकारीगण समस्त आदिवासी संगठन तथा समस्त अन्य समाज के युवक – युवतियां ( छात्र – छात्राए ) एवम जिलाध्यक्ष- अतिथि शिक्षक , जिलाध्यक्ष – संविदा कर्मी , ।आदिवासी विकास परिषद के अधिकारी – कर्मचारी प्रभाग , युवा एवम छात्र- छात्राएं प्रभाग , महिला प्रभाग आदि इस महा कुम्भ मे उपस्थित रहेंगे |

Leave A Reply

Your email address will not be published.