बार एसोसिएशन के चुनाव में सलीम शेरानी निर्विरोध अध्यक्ष मनोनीत

0

झाबुआ लाइव के लिए थांदला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट-
अभिभाषक संघ का चुनाव कार्यक्रम थांदला न्यायालय परिसर में न्यायाधीश प्रथम श्रेणी आरएस मडिया, न्यायाधीश प्रथम श्रेणी महेंद्रसिंह रावत की उपस्थिति में घोषणा पत्र पदाधिकारियों को सौंप दिए गए। इस दौरान चुनाव प्रक्रिया में निर्वाचन अधिकारी मुकुल सक्सेना एवं जिया उल हक कादरी ने चुनाव प्रक्रिया को सम्पन्न कराते हुए सलीम शेरानी को बार एसोसिएशन का निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित किया। 31 जनवरी से चल रहे निर्वाचन कार्यक्रम का आज समापन हुआ। नवीन कार्यकारिणी में सलीम शेरानी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोनीत किए गए। वहीं वीरेंद्र बाबेल उपाध्यक्ष, तुषार भट्ट सचिव, चुन्नीलाल अमलियार सह सचिव,निलेश जैन कोषाध्यक्ष, प्रकाश गणावा ग्रंथालय प्रभारी नियुक्त किए गए। उनके साथ ही नंदकिशोर शर्मा, मनोज चौहान, श्रीमंत अरोड़ा, संजय पंजल व दिनेश बैरागी को कार्यकारिणी सदस्य मनोनीत किए गए। नव नियुक्त पदाधिकारियों को अभिभाषक गण संघ के संरक्षक भट्ट साहब, पूनमचंद गादिया, वीआर अरोड़ा, कनकमल छाजेड, जितेंद जैन, मोहम्मद सलीम खान, अरुण गादिया तथा अभिभाषक कविता बोथरा, सलीम कादरी, नीरज कोठारी, सुरेश बैरागी, कालिया भाभर, राजेंद्र शर्मा, रजत कावडिय़ा, मोहन वसुनिया, धर्मेंद्र देवल, शैतान सिंगाडिय़ा, राधुसिंग, जवसिंग परमार, एवं चंदा धामन अन्दिरियास मेडा ने शुभकामनाएं दी है। नव निर्वाचित अध्यक्ष सलीम शेरानी ने कहा कि वरिष्ठ अभिभाषक के मार्गदर्शन से समस्त अभिभाषक के हितों पर कार्य करते हुए शीघ्र ही अतिरिक्त सत्र न्यायालय (एडीजे)प्रारंभ करने के प्रयास किये जाएंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.