गैस एजेंसी संचालक की हठधर्मिता से घर-घर नहीं पहुंच पा रहे सिलेंडर

0

अलीराजपुर लाइव के लिए नानपुर से जितेंद्र वाणी (राज) की रिपोर्ट-
नानपुर में इंडियन गैस कनेक्शन के लगभग 1000 कनेक्शनधारी उपभोक्ताओं को पैसे और समय देने के बाद भी नहीं मिल रही। गैस सिलेंडर उपभोक्ताओं ने जब उनकी परेशानी जानने की कोशिश की गई तो बताया कि जब भी इंडियन गैस सिलेंडर एक माह में आती है जिससे जैसे ही गाड़ी आती है गैस एजेंसी संचालक पहले ही टंकी वितरण करने वालों से सेटिंग करके अधिक पैसे देकर टकियां ले लेते है, जरूरतमंद परेशान होकर वापस अपने घर चले जाते हैं। वहीं सांठगांठ कर गैस सिलेंडर वितरण करने पर जब विवाद बढ़ते देखते है तो कल और लाएंगे कर पल्ला झाडक़र निकल जाते हैं। परेशानी ग्रामीणों ने बताया कि गैस सिलेंडर वितरण करने के लिए जो वाहन आता है वह थाना ग्राउंड में खड़ा कर दिया जाता है और वहीं पर पहुंचकर उपभोक्ता सिलेंडर लेकर अपने घर आते हैं। गैस एजेंसी द्वारा घर-घर सिलेंडर वितरण करने का प्रावधान है लेकिन वाहन लेकर थाने में खड़ा कर दिया जाता है और उपभोक्ता सिलेंडर बमुश्किल अपने घरों तक पहुंचते है। परेशानी गैस सिलेंडर उपभोक्ताओं ने बताया कि वे घर तक सिलेंडर नहीं पहुंचने व कुछ लोगों की वितरित कर चले जाने की शिकायत करेंगे ताकि उन्हें सुविधाएं मिल सके।

Leave A Reply

Your email address will not be published.