नन्हे-मुन्ने बच्चों ने वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में दी मनमोहक प्रस्तुतियां

0

झाबुआ लाइव के लिए मदरानी से हितेन्द्र पंचाल की रिपोर्ट-
__________________________
स्थानीय जीनियस पब्लिक स्कूल काकनवानी में वार्षिकोत्सव बहुत ही भव्य रूप से मनाया गया जिसमें बच्चों द्वारा एक से बढ़कर एक मनमोहक प्रस्तुतियां दी गई। कारगिल युध्द पर दी गई शानदार प्रस्तुति आर्मी विशेषांक, बेटीयों को समर्पित बेटियाँ, पर्यावरण सुरक्षा से सम्बन्धित पेड़ों के रूप में बने बच्चों द्वारा मुझे मत काटो, शारीरिक संतुलन पर आधारित जीपीस धमाका, नाटक वर्तमान राजनीति परिदृश्य पर आधारित अनपढ़ राजनेता, मोबाइल के साइड इफेक्ट आदी मुख्य आकर्षण का केन्द्र रही इन मनमोहक प्रस्तुतियों ने दर्शकों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया जिसमें कारगिल युध्द पर आधारित आर्मी विशेषांक पर अतिथियों सहित सभी ने खड़े होकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया।वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जनपद पंचायत थांदला सीईओ  मीना झा, कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पूर्व जनपद अध्यक्ष दिलीप कटारा, विशेष अतिथि थाना प्रभारी कौशल्या चौहान, थांदला नगर पंचायत अध्यक्ष बंटी डामोर, पार्षद समर्थजी उपाध्याय, वरिष्ठ नागरिक दाडमचंद राठौर, पालक संघ अध्यक्ष राजहिंग पारगी, भाजपा पिछडा वर्ग प्रकोष्ठ थांदला ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष नरेश पंचाल, जिला जनपद सदस्य राजेश डामोर,  सीद्धेश्वर मित्र मण्डल काकनवानी के सभी सदस्यों, पालको और गाँव के सभी नागरिकों ने अपना अमूल्य समय देकर नन्हे-मुन्ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया और मार्गदर्शन दिया।, गाँव के जोशीले गायक कलाकार राहुल पंचाल द्वारा शानदार देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया गया।, स्वागत भाषण ऐकेडमिक कॉर्डिनेटर  अनुराधा शर्मा ने दिया, स्कूल का वार्षिक रिपोर्ट कार्ड  मदन शर्मा द्वारा प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक रादू बारिया और शिक्षिका थोमस डामोर द्वारा हिन्दी व अंग्रेजी में किया गया। आभार प्रकट संचालक  जगदीश पंचाल द्वारा किया गया और विध्यालय के समस्त शिक्षक – शिक्षिकाओ द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.