रेलवे प्लेटफार्म पर लाइट नहीं होने से यात्रियों की हो रही फजीहत, रेलवे प्रशासन का नहीं ध्यान

0

झाबुआ लाइव के लिए थांदलारोड से बुरहानुद्दीन जादलीवाला की रिपोर्ट-
थांदला रोड स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2 व 3 की अधिकांश लाइट बंद पड़ी हुई है। शाम 7 बजे से लेकर रात 11 बजे तक एक सुपरफास्ट, एक एक्सप्रेस, एवं 4 लोकल ट्रेन का आवागमन का समय होता है। ऐसे में अंधेरे का फायदा उठाकर बदमाश कोई बड़ी वारदात कर देते है तो इसका जिम्मेदार कौन होगा? इसके पहले भी दिन दहाड़े थांदलारोड के प्लेटफार्म पर लुटेरों ने यात्रियों के रुपयों का बैग छीन लिया और रफुचक्कर हो गए थे जो आज तक पुलिस गिरफ्त से दूर है। रेलवे प्लेटफार्म रात होते ही अंधेरे के आगोश में चला जाता है और इसके बाद यात्री ट्रेने जब प्लेटफार्म पर पहुंचती तो अंधेरा रहता है और ट्रेन से उतरने से लेकर चढऩे तक गिरने का खतरा बना रहता है, तो वहीं चोर-बदमाशों का भय भी अंधेरे के चलते बना रहता है। आखिर थांदला रोड रेलवे स्टेशन की रेलवे प्रशासन कब सुध लेगा, ताकि यात्रियों की जान-माल की सुरक्षा हो सके।

Leave A Reply

Your email address will not be published.