राष्ट्रीय बालिका दिवस पर महिलाओं को दी सम्मान, सुरक्षा की समझाइश

0

अलीराजपुर लाइव के लिए चंद्रशेखर आजाद नगर से विशाल वाणी की रिपोर्ट-
शनिवार को नगर के थाने पर राष्ट्रीय बालिका दिवस कार्यक्रम के अंतर्गत कार्यक्रम का आयोजन कर महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए उन्हें समझाइश दी गई। कार्यक्रम में महिला सशक्तिकरण अधिकारी कल्पना सिसौदिया ने बताया कि समय बदल गया है। इस आधुनिक समय में हम महिलाओं को संभल कर जीने की जरूरत है। बेटियों को पढ़ाओ आगे बढ़ाओ। नाबालिग लड़कियों का विवाह न करे। उन्होंने कहा कि यदि किसी जगह नाबालिग का विवाह होता दिखे तो उसकी शिकायत करे। पूरा प्रशासन सहयोग करेगा। महिलाएं अपने आप को कमजोर न समझे। किसी विभाग में कोई अधिकारी परेशान करते है तो इसकी भी शिकायत कर सकते है। कार्यक्रम में महिला बाल विकास की सुपरवाइजर जसुमति चन्देल, शिक्षा विभाग के महाराज सिंह, अनिता डामोर ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम में सुपरवाइजर मेरी चौहान, किरण गणावा, एसआई ज्योति डामोर के साथ थाना प्रभारी, आर मंडलोई उपस्थित हुए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.