फर्जी क्लिनिकों पर CMHO की कार्रवाई ; लाइसेंस होम्योपैथी का क्लिनीको एलोपैथी का चल रहा इलाज

- Advertisement -

झाबुआ लाइव के लिए मेघनगर से भूपेंद्र बरमण्डलिया की रिपोर्ट

मेघनगर में फर्जी क्लिनिकों पर CMHO सहित पूरी टीम ने कार्यवाही की है। इन क्लिनिकों के लाइसेन्स होम्योपैथी के नाम से है और इन क्लिनीको में एलोपैथी का इलाज चल रहा था। साथ ही एलोपैथी की दवाईया भी क्लिनिक से  मिली। इन क्लिनिकों में नगर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रो से ग्रामीण अपना इलाज करवाते है । जिनकी जान के साथ खिलवाड़ हो रहा है । जिले में ऐसे कई क्लिनिक धड़ल्ले से संचालित हो रहे है और अपनी नेतागीरी व पैसे के दम पर ऐसे क्लिनिक संचालित हो रहे है । इस वजय से अधिकारी नाममात्र कार्यवाही करके चले जाते है और तो और जिनके पास लाइसेंसी होम्योपैथी का है और इलाज कर रहे एलोपैथी का और किसी के पास तो लाइसेंस नही है । और पहले प्रायवेट डॉक्टरो के यहाँ प्रेक्टिस करते थे हेल्पर की तोर पर वह भी अपना निजी क्लिनिक चला रहे हैऔर लोगो की जान के साथ खिलवाड़ कर रहे है । हम बात कर रहे मेघनगर की A.K.मोजुमदार(बंगाली) और A.K.कपूर क्लिनिकों को पर छापा मर कार्यवाही की गई क्लिनिकों पर एलोपैथी की दवाइया और ग्लूकोज की बाटले व निडिल बड़ी मात्रा में मिली जिन्हें जब्त कर अपने कब्जे में ली । मगर  कार्यवाही के बावजूद भी इन दोनों क्लीनिकों के अलावा नगर के दर्जनों भर अवैध रुप से आज भी संचालित हो रहे। मगर सवाल यह उठता है कि मात्र खानापूर्ति के लिये यह कारवाही की जाती है जबकिं ऐसे अवेध किलिनीक जिलेभर में संचालित हो रहे है,उन पर कार्यवाही क्यो नही हो रही? यह सबसे बड़ा सवाल है आखिर क्यों जिम्मेदार अधिकारी से यह अवैध क्लीनिक संचालक नही घबराते जबकिं ऐसे कई मामले हो चुके है जिसमे मरीजो की मौत भी हो चुकी है मगर आखिर कब तक यह अवैैैध क्लीनिक संचालक ग्रामीणों की जिंदगी से खिलवाड़ करते रहेंगे…..?