भागवत कथा मे पहुंचे भूरिया , जारी है आस्था का दौर

0

झाबुआ लाइव के लिऐ राणापुर से के नाहर की रिपोर्ट ।

IMG-20150628-WA0472

अधिकमास के चलते नगर में चहुँ ओर धर्म की गंगा बह रही है।मन्दिरों में जहाँ रामायण पाठ का पारायण चल रहा है वहीँ मस्जिद माहे रमजान के चलते ईबादतगारो से आबाद है।सुभाष मार्ग में पोरवाल परिवार द्वारा आयोजित भागवत सप्ताह में श्रद्धालु कथा का रसपान कर रहे है।यहाँ कानपुर के शास्त्री प्रमोदजी  पाण्डेय व्यास पीठ पर आसीन है।पूर्व सांसद कांतिलाल भूरिया  ने रविवार को दोपहर में यहाँ पहुँच कर कथा सुनी।सोमवार को यहाँ कृष्ण जन्म उत्सव मनाया जाएगा।शनि मंदिर व शंकर मन्दिर पर रोजाना रामायण पाठ का पारायण हो रहा है।गुरु वशिष्ठ ब्राह्मण समाज द्वारा नगर के सभी वैष्णव  मन्दिरों में अभिषेक का आयोजन किया जा रहा है।इसमें रविवार को गोपाल मंदिर व राधा कृष्ण मन्दिर पर अभिषेक विष्णु प्रसाद अग्निहोत्री की ओर से किये गए।इसमें बड़ी संख्या में समाजजन शामिल हुए।

उधर मुस्लिम समाज रोजे रखकर खुदा की बन्दगी में व्यस्त है।मुस्लिम बस्तीयों  में रोजा इफ्तार के बाद खूब चहल पहल देखने को मिल रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.