मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सेवा शिविर के तहत होगा गंभीर बीमारियों का इलाज

0

अलीराजपुर लाइव के लिए नानपुर से जितेंद्र वाणी (राज) की रिपोर्ट-
लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा 1 फरवरी को जिला चिकित्सालय अलीराजपुर में मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सेवा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिला स्तर पर आयोजित इस स्वास्थ्य शिविर में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ कार्यक्रम अंतर्गत शून्य से 18 वर्ष के समस्त बच्चे एवं राज्य बीमारी सहायता योजना अंतर्गत गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले गंभीर बीमारी से पीडि़त हितग्राही लाभांवित होंगे। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ कार्यक्रम अंतर्गत जीरो से 18 वर्ष के सभी जन्मजात हृदय रोग, श्रवण बाधित, मोतियाबीन, कटे होठ एवं फटे तालू, क्लब फुट, भेंगापन, न्यूरल ट्यूब डिफेक्ट, डेवलपमेंटल डिस्प्लेसिया ऑफ द हिप, ईएनटी एवं दंत रोग से ग्रसित बच्चों एवं राज्य बीमारी सहायता योजना अंतर्गत कैंसर सर्जरी, कीमोथैरेपी, रेडियोथैरेपी, ह्दय शल्य क्रिया, रीनल सर्जरी एवं रीनल ट्रांसप्लाट, घुटना बदलना, हिप ज्वाइंट रिप्लेसमेंट, वक्ष रोग शल्यक्रिया, स्पाइनल सर्जरी, रेटिनल डिटेचमेंट, ब्रेन सर्जरी, न्यूरो सर्जरी, पेस मेकर, वेसक्युलर सर्जरी, कंजेनाईटल मॉलफार्ममेशन सर्जरी, प्लास्टिक एनीमिया, बर्न एंड पोस्ट बर्न कॉन्ट्रेक्चर, क्रानिक रीनल डिसिसेज, बांझपन बीमारियों के लिए गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले गंभीर बीमारी से पीडि़त हितग्राहियों को उच्च स्तरीय स्वास्थ्य संस्थान में उपचारित कराया जाना है। जिससे पीडि़त निरोगी हो और एक स्वस्थ्य समाज एवं उज्जवल भविष्य का निर्माण हो। इसी उद्देश्य से  जिला स्तर पर मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सेवा शिविर का आयोजन 1 फरवरी को जिला चिकित्सालय अलीराजपुर में आयोजित किया गया है। इसके लिये जिले के सभी विकासखंडों में गंभीर बीमारी से पीडि़त बीपीएल परिवार और जीरो से 18 वर्ष के बच्चे जो जन्मजात गंभीर बीमारीयों से पीडि़तो के लिए विकासखंडवार शिविर जनवरी माह में आयोजित किया गया था। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रकाश ढोके ने बताया कि शिविर राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम एवं राज्य बीमारी सहायता निधि अंतर्गत किया जाना है। जिसके लिए बीमारियां लाईन लिस्ट कर दी गई है। केवल उन्ही बीमारियों का चिन्हांकन ब्लाक स्तर से विषय विशेषज्ञ द्वारा किया गया। शिविर में चिन्हित मरीजों को फरवरी माह में आयोजित जिला स्तरीय मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सेवा शिविर में उपचार के लिए लाया जाएगा। यहां उनका प्रदेश एवं प्रदेश के बाहर के राज्य शासन द्वारा चिन्हाकित किये गए अस्पतालों के द्वारा प्राकलन दिया जाएगा। इसके बाद मरीजों को उपचार के लिए चिन्हाकित किये गए संस्थानों में भेजा जाएगा। नोडल अधिकारी डॉ नरेंद्र भयडिया ने अपील की कि 1 फरवरी को आयोजित होने वाले शिविर में पहुंचकर स्वास्थ्य लाभ लें और असुविधा से बचने के लिए जिला चिकित्सलय अलीराजपुर के ट्रामा सेंटर में अपना पंजीयन कराए। 

Leave A Reply

Your email address will not be published.