10 फीट गहरी खुली नाली बनी जानलेवा, नागरिक परेशान, नगर पंचायत उदासीन

0
– नालियों में गंदगी के कारण रहवासी परेशान.

झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
वार्ड 5 नगर परिषद रोड पर ही कई महीनों से खुदी पड़ी नाली रहवासियों के लिए परेशानी का सबब बन चुकी है। 10 फीट गहरी नाली खुली पड़ी है जिसमें दो बच्चे और एक महिला गिर चुके है। महिला की तो जान पर बन आई थी। यदि समय रहते आसपास के लोग नहीं पहुंचते तो महिला तो नाली में धंस ही जाती। रहवासियों का कहना है कि उक्त नाली का निर्माण गलत किया जा रहा है इसको जो इतना गहरा बनाया जा रहा है। इसकी आवश्यकता ही नहीं है। वहीं तकनीकी रूप से भी नाली की निकासी सही दिशा में नहीं दी जा रही है जिसे लेकर रहवासियों ने नगर परिषद से लेकर एसडीएम हर्षल पंचोली तक शिकायत कर रखी है। इसके साथ ही सोमवार को रहवासी एकत्रित होकर एसडीएम हर्षल पंचोली को एक ज्ञापन सह मांग पत्र सौंपेंगे। रहवासियों का कहना है कि नाली निर्माण में देरी के कारण हमें मच्छरों और बदबू से परेशान होना पड़ रहा है जिससे बीमारियों का प्रकोप भी बड़ रहा है। नगर परिषद इस और उदासीन है। जिला पंचायत सदस्य कलावती गेहलोत का कहना है कि हमारे घरों पर आने जाने में हमें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लगभग एक माह से हम परेशान हो रहे है। शिकायत करने के बावजूद भी कोई सुनने वाला नहीं है। कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्ता कन्हैयालाल राठौड़ का कहना है कि रहवासीयों के घरों के सामने 6फीट लंबे और 10फीट गहरे गड्ढे हो गए है जिसमें से निकल कर जाना मुश्किल हो गया। रविवार रात्रि में राजेश्वरी वैष्णय नाम की महिला गिर गई थी जिसे पैर व पीढ़ में चोट लगी तथा नाली का गंदा पानी उसने पी लिया। महिला घबरा गई थी इस स्थिति में कोई बड़ी घटना भी हो सकती थी। इस संबंध में नगर परिषद के सीएमओ प्रियंक नवीन पंड्या का कहना है कि नाली तकनीकी रूप से ही बनाई जा रही है समय अधिक लगने का कारण हार्ड राक आना है जिसके लिए सतत काम चलाया जा रहा है। वहीं नगर परिषद के इंजीनीयर राकेश कुमार का कहना है कि रहवासी क्षेत्र में कम नुकसान हो इसके लिए जेसीबी के स्थान पर मजदूरों से खुदाई करवाई गई। वहीं नगर परिषद के सामने हार्ड राक आने से जेसीबी से खुदाई करवाई जाएगी। इस अवसर पर एसडीएम-सीईओ, नायब तहसीलदार अलावा, सोलंकी, पंचायत इंचपेक्टर चौहान, बाबुलाल परमार ब्लाक समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन आदि मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.