अलीराजपुर लाइव के लिए फिरोज खान की रिपोर्ट-
28 जनवरी को पल्स पोलियो का शुभारंभ कलेक्टर गणेश शंकर मिश्रा, जिला पंचायत अध्यक्ष अनिता चौहान द्वारा बच्चों को 2 बूंद पिलाकर अभियान की शुरुआत की गई। कलेक्टर मिश्रा ने कहा कि जो लक्ष्य मिला है उसे शत प्रतिशत पूर्ण किया जाए। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रकाश ढोके, जिला टिकाकरण अधिकारी डॉ. नरेंद्र भयडिया एवं विभाग अन्य अधिकारी/कर्मचारी मौजूद थे। गौरतलब है कि जिला स्वास्थय विभाग को पल्स पोलियो दवा पिलाने का लक्ष्य 1 लाख 41 हजार का है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. ढोके के मुताबिक आज स्वास्थ्य विभाग, बस स्टैंड पर काउंटर लगाकर बच्चों को पल्स पोलियो की दवा पिलाई जा रही है। इसके बाद सोमवार-मंगलवार को बसों में यात्रा कर रहे बच्चों को बसे रोककर व व घर-घर जाकर बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जाएगी।