पाथ॔ मड॔र मिस्ट्री // शराब – शबाब ओर कबाब का शोक मे उलझे सभी

0

झाबुआ की पाथ॔ मड॔र मिस्ट्री मे पुलिस विवेचना के बीच रोचक ओर हैरान करने वाली जानकारी सामने आ रही है पुलिस की जांच मे पाथ॔ मड॔र मिस्ट्री मे किशोरों का शराब – शबाब- कबाब मे उलझना प्रमूखता से सामने आ रहा है।

@विपुल पांचाल ( jhabua Live )

पाथ॔ मड॔र मिस्ट्री मे अब विस्तार से जानकारी विवेचना आगे बढने के साथ ही निकलकर आ रही है पुलिस को दिये अपने बयानों मे ना सिर्फ पाथ॔ की जान लेने वाले दोनों आरोपीयो ” नरेश वसुनिया ओर विजय ” ने जो कबूलनामा किया है वह हैरान परेशान करने वाला है । इन दोनों आरोपीयो के बयानों को “सत्यम अहिरवार ” ने पुलिस को दिये अपने बयान मे वेरीफाइ किया है । साफ जाहिर है पाथ॔ मड॔र मिस्ट्री मे वजह बना किशोरों का शराब – शबाब – कबाब का शोकिन होना । आज हम अभी तक की पुलिस जांच मे आये पहलुओं का खुलासा करेंगे ।

रविवार शाम को देवझीरी के लिऐ झाबुआ छोडने के पहले यह यह हुआ ।
========================
रविवार का दिन पाथ॔ मड॔र मिस्ट्री मे सबसे अहम है रविवार का घटनाक्रम बताता है कि छुट्टीयों के दिन कैसै ऐश करने की कोशिश शहर के कुछ युवा करते है पुलिस की अब तक की विवेचना के अनुसार सत्यम – नरेश – विजय रविवार को सुबह राणापुर के समीप बाबादेव गये ओर यहाँ शराब भी पी .. इसके बाद तीनों झाबुआ लोटे ओर हाट के दिन बिकने वाला सुअर का मांस खरीदा ओर सत्यम के मकान पर बनाने के लिए पहुंचे । इसी बीच सत्यम के मकान पर आरोपियों के अनुसार पाथ॔ ओर आशीष अपनी अपनी नाबालिग गल॔फ्रेंड को लेकर आ गये ओर यही अलग अलग कक्षों मे उनसे मिलने लगे । यह बात सत्यम ने विजय ओर नरेश को बता दी .. इसी बीच नरेश के सामने ही कंडोम की मांग की गयी तो सत्यम ने अपने भाई के रुम से लाने की बात कहीं । अपनी गल॔फ्रेंड से मिलने के बाद गल॔फ्रेंड को वापिस छोडा गया ओर उसके बाद आशीष पाथ॔ को सत्यम के यहाँ छोडकर चला गया । इसी बीच नरेश एक बार फिर सत्यम को अपने साथ लेकर आया ओर पाथ॔ ने शराब की डिमांड की तब अनास नदी के आस-पास बैठकर एक बार फिर तीनों ने शराब पी ।

देवझीरी मे यह हुआ ।
=============
आरोपीयो के अनुसार इस मामले मे दोनों पाथ॔ को लेकर देवझीरी शराब पीने निकले थे ओर देवझीरी मंदिर के समीप गुफा मे शराब पीना चाहते थे लेकिन पाथ॔ ने बाहर झाडियों मे शराब पीने को कहा वहां तीनों ने शराब पी .. इस दोरान नरेश ने विजय को बताया कि इसने मुझे पहले मारा था .. इस पर विजय के अनुसार उसने नरेश से कहा कि वह पाथ॔ को डरा देता है ताकी वह भविष्य मे ऐसा नहीं करेगा । ऐसा कर पाथ॔ को चार – पांच चांटे विजय ने रसीद कर दिये ओर कुछ छोटे पत्थर भी मारे मगर नरेश ने एक पत्थर मारा ओर जब पाथ॔ बेहोश सा होने लगा तो नरेश ने विजय को उकसाया कि अब यह पुलिस मे रिपोर्ट लिखायेगा इसलिए पूरा ही मार देते है ओर फिर दोनों ने मिलकर मार डाला ओर शव को झाडियों मे छिपाकर कैसुर धार मे रहने वाली बहन के यहाँ निकल गये ।

तो इसलिए बच गये सत्यम & आशीष
=========================
इस मामले मे पाथ॔ के पिता ने सत्यम एंव आशीष को बचाने का आरोप लगाया है लेकिन घटना की परिस्थिति कहती है कि शराब – शबाब – कबाब के सयुंक्त कथित आनंद मे तो यह दोनों मृतक ओर आरोपीयो के साथ शामिल थे लेकिन पाथ॔ की हत्या की जायेगी या नरेश – विजय उसे मारेंगे इसका उन्हे अंदाजा नहीं था ओर ना ही यह पता था कि विजय ओर नरेश पाथ॔ को देवझीरी ले गये है । इसलिए शायद पुलिस ने दोनों को हत्या आरोपी या 120 बी यानी आपराधिक षड्यंत्र रचने का आरोपी नहीं बनाया है ।

नरेश का इंटेशन सबक सिखाने का था ; विजय दोस्ती मे उलझा
=========================
नरेश ओर पाथ॔ का विवाद था लेकिन बोलचाल भी कभी कभी हो जाती थी .. आरोपीयो के बयानों से लगता है कि नरेश ने सत्यम के घर मे ही मन ही मन पाथ॔ को सबक सीखाने का मन बना लिया था । दरअसल सत्यम के घर पर नरेश को पाथ॔ की मोजूदगी का पता तब चला जब लडकीया वहां आई .. यह भी संभव है कि पाथ॔ से मिलने आई लडकी को नरेश अच्छे से जानता हो या हो सकता है मन ही मन पसंद करता हो ..मगर पाथ॔ के साथ उसकी मोजूदगी शायद नरेश के मन मे पाथ॔ के प्रति नफरत को ओर बढा गयी है ओर यही वजह है कि पाथ॔ को दोबारा चोराहे से लेकर नरेश आया ओर फिर शराब साथ मे पहले अनास ओर फिर देवझीरी जाकर पीने की ठानी …यहाँ सवाल खडा होता है कि शराब तो अनास पर या झाबुआ शहर मे भी नरेश – विजय पाथ॔ के साथ पी सकते थे फिर देवझीरी के जंगलो को ही क्यो चुना गया ? यही से नरेश के इरादों पर शंका होती है ओर इशारा मिलता है कि नरेश सत्यम के मकान पर ही मन ही मन पाथ॔ को निपटाने की योजना बना चुका था ओर देवझीरी लेकर जाना इसकी पुष्टि करता है क्योकि साधारण मारपीट तो शहर की सीमा मे भी आसानी से हो सकती थी ..विजय के बयान से भी इस बात की पुष्टि होती है कि उसे पुलिस का डर दिखाकर पाथ॔ की जान लेने के लिए नरेश ने ही उकसाया ।

क्या वह दोनों लडकीया बनेंगी गवाह !
=========================
इस पूरे घटनाक्रम मे अगर अभियोजन पक्ष को मजबूत करना है ओर दोनों आरोपीयो को सजा दिलावानी है तो दोनों लडकीयो की गवाही अहम् होंगी जिनका रविवार को सत्यम के घर पर पाथ॔ ओर आशीष के साथ होना बताया गया है ।

( खबर पुलिस विवेचना पर आधारित है )

Leave A Reply

Your email address will not be published.