बड़ी खट्टाली से विजय मालवी की रिपोर्ट
चारभुजा धाम खट्टाली में 26 जनवरी 2018 वॉर बुधवार को शाम 5:30 बजे चारभुजा मंदिर प्रांगण पर जनहितैषी युवक मंडल की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती दिव्या गुप्ता की अनुसंसा से सयूक्त सचिव माधुरी सोलंकी ने जन जागृति एवं समाज कल्याण के उद्देश्य से ग्राम बड़ी खट्टाली में जनहितैषी युवक मंडल की कार्यकारिणी का गठन किया। यह मंच ग्राम में चेतना जागृति एवं जन कल्याण हेतु आवश्यक कार्य करेगा गठन के प्रथम दिवस ही ग्राम में मंडल द्वारा सड़कों पर सफाई करते हुए स्वच्छता अभियान के साथ जन जागरण अभियान की शुरुआत की शीघ्र ही मंडल द्वारा ग्राम के चौराहों व सभी घरों में एक एक कचरा बॉक्स क्रमशः वितरीत किए जाएंगे ग्राम की स्वच्छता के प्रथम संकल्प के साथ नव युवकों ने शानदार शुरुआत की।
इस मंडल के संरक्षक के रूप में कैलाश धनराज परवाल व सुनील कुमार दूबे को मनोनीत किया गया। संरक्षक व मंडल के सभी सदस्यों कि सर्वानुमति से मंडल अध्यक्ष जयेश कृष्णकांत मालानी व सचिव गोविंद प्रहलाद लड्ढा को मनोनीत किया गया। उपाध्यक्ष माधव लड्ढा, लक्ष्मीकांत शर्मा, संयुक्त सचिव वैभव परवाल, कोषाध्यक्ष श्याम राठौड़, कार्यालय मंत्री प्रशांत अगाल, युवा रोजगार प्रभारी सत्यप्रकाश(घोटू) राठौड़, स्वछता प्रभारी अर्पित जैन, मीडिया प्रभारी विजय मालवी, स्वास्थ्य प्रभारी रोमिल जैन, व्यवस्था प्रभारी वशुदेव लड्ढा के साथ राहुल परवाल, लखन लड्ढा,आकाश अगाल, विनोद परवाल, निखिल शर्मा,भगवानदास प्रजापत, छोटू कौशल, राजू परवाल, मफत, पराग परवाल, गोलू राठौड़, गोविंद राठौड़, मयंक राठौड़, विशाल चौहान जयस, संजय, ओम, प्रतीक, केयूश इन सभी सदस्यों के साथ मिलकर प्रारंभिक स्तर पर इस मंडल में कुल 25 सदस्य है, ग्राम के नवयुवकों के मध्य सदस्यता अभियान चलाकर शीघ्र ही 100 युवकों को इस अभियान से जोड़ा जाएगा। आगामी कार्य योजना में युवतियों को भी इस मंडल से जोड़कर ग्राम हितार्थ समाजोपयोगी उत्पादक कार्य इस मंच के माध्यम से करने का संकल्प पारित किया गया।
द्वितीय भव्य सांकृतिक कार्यक्रम
एक शाम देश के नाम 69वां गणतंत्र दिवस के इस राष्ट्रीय पर्व पर जनहितैषी युवक मंडल द्वारा द्वितीय भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम रखा गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में अपर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अलीराजपुर मगनसिंह कनेश, विशेष अतिथि नायब तहसीलदार सोनिकासिंह, एवं अध्यक्षता जनहितैषी युवक मंडल प्रदेश अध्यक्ष दिव्या गुप्ता ने की। इसके सिवाय कार्यक्रम में विशेष आमंत्रित अतिथि के रूप में थाना प्रभारी जोबट एमके रघुवंशी जी, चौकी प्रभारी भूपेंद्र खरतिया, धनराज परवाल, राधेश्याम मालानी, गोपीकिशन नगवाड़िया उपस्थित थे। अतिथियों ने कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए द्दीप प्रज्वलित कर भारत माता की पूजा अर्चना कर इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया गय। मुख्य अतिथियों का स्वागत मंडल के सभी सदस्यों द्वारा किया गया इस कार्यक्रम में एक से बढ़कर एक देश भक्ति गीतों पर प्रस्तुतियां दी गई जिसे देख कर सभी ग्राम वासियों व मुख्य अतिथियों का मनमोहन गया इस कार्यक्रम में डांस कॉम्पिटिशन रखा गया था जिसमैं प्रथम पुरस्कार ग्रुप डांस रु 1001/- एकल डांस रु 601/-हर्षद टेडर्स, द्वितीय पुरुस्कार ग्रुप डांस रु 701/- एकल डांस रु 401/- राजकुमार परवाल, तृतीय पुरस्कार ग्रुप डांस रु 401/- एकल डांस रु 301/-श्री राम टेडर्स व सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार पत्रकार संघ खट्टाली द्वारा दिया गया। साथ ही प्रत्येक डांस पर शुभम भैया मित्र मंडल द्वारा भी प्रोतसाहन राशि दी गई, साथ ही सोना सोया मिल्क अलीराजपुर के नीलेश गुप्ता, थाना प्रभारी जोबट रघुवंशी जी सहित अन्य लोगो ने भी प्रतियोगियों को नगद पुरिस्कार दिया। कार्यक्रम के समापन के दौरान सभी मुख्य अतिथियों को मंडल द्वारा श्री चारभुजा नाथ जी की तस्वीर भेंट की गई कार्यक्रम का संचालन प्रदीप पवार व निकिता जैन द्वारा किया गया आभार जयेश मालानी ने माना।