गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास से मनाया, NHPS के विद्यार्थियों ने बनाई भारत की आकृति

0
  • झाबुआ लाइव के लिए खवासा से अर्पित चोपड़ा की रिपोर्ट

  • खवासा में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। शासकीय और गैर शासकीय स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा सामूहिक रूप से प्रभात फेरी निकाली गई जो मुख्य चौराहा, लौहार रोड, नीमचौक, ढारिया चौक, किसान मोहल्ला, बाजना रोड होती हुई पंचायत परिसर पहुंची जहां सरपंच रमेश बारिया द्वारा ध्वजारोहण किया गया। ध्वजारोहण पश्चात शासकीय कन्या उमावि परिसर में सामूहिक कार्यक्रम सम्पन्न हुआ जिसमें सभी स्कूल के विद्यार्थियों ने देश भक्ति से ओत-प्रोत प्रस्तुतियां दी । कार्यक्रम में सरपंच रमेश बारिया, उपसरपंच कांतिलाल भटेवरा, चौकी प्रभारी शिवराम निर्वेल, गणपतदास वैरागी, प्राचार्य मानसिंह राजपत, नंदलाल मेण, सुरेंद्र चोपड़ा आदि उपस्थित थे।

*NHPS के विद्यार्थियों ने बनाई भारत की आकृति* 

न्यूहाइट्स पब्लिक स्कूल में भी विद्यालय परिवार द्वारा ध्वजारोहण किया गया । ध्वजारोहण के समय विद्यार्थियों ने खड़े होकर भारत के नक्शे की आकृति बनाई और सलामी दी ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.