खेड़ा-नडियाद के बीच वरसोला गांव में हुई सडक़ दुर्घटना में दाहोद के तीन एलआईसी कर्मचारियों की मौत, एक गंभीर

0

झाबुआ लाइव के लिए दाहोद से राजेंद्र शर्मा की रिपोर्ट-
खेडा जिले के नडियाद में मीटिंग में जा रहे एलआईसी कंपनी के कर्मचारी नडियाद के वरसोला गाव के पास सामने से आ रहे डंपर के साथ टकराने से हुई भयानक सडक़ दुर्घटना में 4 में से 3 कर्मचारियों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई जबकि एक कर्मचारी गंभीर रुप से घायल होने के कारण उसे नजदीक के अस्पताल में उपचार हेतु भेज दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार दाहोद शहर में स्थित एलआईसी ऑफिस डीओ के पद पर कार्यरत राजेश सेवक, जाकिर हुसैन सैयद, सुरेश बामनिया तथा विमल परमार कुल 4 लोग आज खेड़ा जिले के नडियाद स्थित कंपनी मीटिंग में उपस्थित होने अपनी सफेद कलर की मारुती स्विफ्ट कार जिसका नम्बर जीजे 20 एन 8409 में बैठ कर दाहोद से रवाना हुए थे, तभी रास्ते में नडियाद के पास वरसोला गांव में सामने से आ रहे डम्पर ने मारुति कार का भीषण टक्कर मार दी। कार में सवा दाहोद के एलआईसी कर्मचारी राजेश सेवक, जाकिर हुसैन सैयद तथा सुरेश बामनिया के सिर तथा छाती में जानलेवा चोटो के कारण तीनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि विमल परमार को सिर तथा शरीर पर गंभीर चोटे के कारण उन्हें उपचार हेतु नजदीक के अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती करवाया गया। की जानकारी मृतको के परिजनों को मिलते ही वो लोग घटनास्थल पर जाने के लिए रवाना हुए और अस्पताल मे पहुंचते ही परिजनों के रोने के कारण अस्पताल में माहौल गमगनी हो गया। नडियाद के एलआईसी ओर परिजनों ने मृतकों को दाहोद वापस लाने की व्यवस्था में जुट गए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.