मेरे दीनदयाल सामान्य ज्ञान परीक्षा में 987 बालकों ने दी परीक्षा

0

झाबुआ लाइव के लिए मेघनगर से भूपेंद्र बरमंडलिया की रिपोर्ट-
 भारतीय जनता युवा मोर्चा के तत्वाधान में राष्ट्रीय चिंतक पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंतर्राष्ट्रीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता मेरे दीनदयाल परीक्षा मेघनगर के चार परीक्षा केंद्रों में संपन्न हुई, जिसमें 987 बालक.बालिकाओं ने परीक्षा में सहभागिता की साथ ही इस अवसर पर भाजपा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष आरती निलेश भानपुरिया संबोधित करते हुए कहा कि हमारे इतिहास में कई ऐसे इतिहासकार हैं जिन्होंने समाजवाद साम्यवाद और पूंजीवाद को बढ़ावा दिया परंतु पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऐसे इतिहासकार हैं जिन्होंने एकात्मक मानववाद को बढ़ावा देते हुए मानव धर्म के अंतिम व्यक्ति के अंत्योदय हेतु सफल प्रयास किए। साथ ही इस अवसर पर भाजपा के जिला मंत्री प्रफुल्ल गादिया ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय जैसे महापुरुष बिरले होते हैं। इस सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के साथ आज एक विशेष दिन भी है। आज एक शुभ अवसर सुभाष चंद्र बोस की जयंती को भी उन्हें याद करते हुए सभी उपस्थित परीक्षार्थियों को शुभकामना का संदेश दिया एवं संक्षिप्त में श्री बोस के जीवन की गाथा को सुनाया है । इस अवसर पर युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष गौरव खंडेलवाल जनपद अध्यक्ष सुशीला प्रेमसिंग भाभर एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.