यह कैसा सिस्टम, बच्चों को पढ़ाने के लिए शिक्षक नहीं, परीक्षा सिर पर

0

थांदला, हमारे प्रतिनिधिः नगर से 10 किमी दूर ग्राम उदेपुरिया शासकीय हाइस्कूल के तीन दर्जन से अधिक छात्र छात्राओं ने स्कूल में शिक्षक न होने तथा परीक्षा नजदीक होने से शिक्षक की मांग को लेकर शुक्रवार को एसडीएम के नाम एक ज्ञापन सौपा।

ज्ञापन में मांग कि गई कि उक्त शाला में हिंदी व अंग्रेजी के शिक्षक व कठिन विषय के अनुभवी शिक्षक नहीं होने से छात्र छात्राओं की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। वर्तमान में एक शिक्षक अब्दुल वहिद शेख पदस्थ थे उन्हे भी झाबुआ बुला लिया गया। कक्षा 9वीं 10वीं के छात्र छात्राओं ने ज्ञापन में परीक्षा का बहिष्कार की चेतावनी दी है।

उक्त ज्ञापन एसडीएम अनुपस्थिति में नायब तहसीलदार नितिन चौहान को सौंपा। ज्ञापन सौंपा जाने के दौरान छात्र राजेश वसुनिया, निलेश मेडा ,आरती व आंनद भाबर उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.