झाबुआ लाइव के लिए रंभापुर से दशरथ कट्ठा की रिपोर्ट –
झाबुआ जिले सहित पूरे प्रदेश में स्कूल चलें हम अभियान मनाकर बच्चो को स्कूल में पढ़ाई हेतु प्रोत्साहन किया जा रहा है। साथ ही सरकार द्वारा करोड़ों रुपए खर्च कर अदिवार्सी वर्ग के बच्चों को शिक्षित करने हेतु प्रयास किया जा रहा हैं लेकिन मेघनगर विकासखंड मे इन दिनों शिक्षको की मनमर्जी के चलते बच्चें खासे परेशान है। मामला स्थानीय शासकीय प्राथमिक शाला नयागांव जागीर (खच्चरटोड़ी) का यहा स्कूल वर्षभर में अधिकाश समय यहां के शिक्षक अपनी मनमर्जी से देखते है। गोरतलब है कि शनिवार को स्थानीय पत्रकार को ग्राम के कुछ पालकों द्वारा वहां पदस्थ शिक्षकांे की शिकायत की तो हमारे संवाददाता पहुंच गए शाला पर वहां पर गए तो नजारा देख हैरान रह गए। क्योकि करीबन 11 बजे के आसपास स्कूल के ताले ही नहीं खुले थे और विद्यार्थी बाहर खडे़ स्कूल खुलने का इंतजार कर रहे थे। जब की स्कूल खुलने का समय प्रातः 9ः30 बजे का है। जैसे ही संवाददाता द्वारा स्कूल के ताले लगे हुए गेट के फोटो लिए तो बच्चों ने अपनी समस्या बताते हुए कहा कि हमारी शाला अक्सर समय पर नहीं खुलती है। खुलती भी है तो माडसाब समय पर नहीं आते है व उनकी मर्जी अनुसार पढ़ाई करवाई जाती है। जब इस संबंध में स्कूल प्रभारी ओपी शर्मा से चर्चा की तो उन्होने बताया कि मैं अभी छुट्टी पर हूं। आप उच्च अधिकारी से इस विषय में चर्चा कर ले। प्रभारी शैैलेन्द्र सिंह पलावत से चर्चा कि तो उन्होंने शिक्षको पर कार्रवाई करने की बात की गइ।
जवाबदार बोले-
मामला उच्चाधिकारियों के संज्ञान में लाया गया है। शिक्षकों पर कार्रवाई की जाएगी।
– बाबूसिंह नायक, बीइओ मेघनगर
संवाददाता को दी धमकी-
जब शुक्रवार को हमारे संवाददाता शाला पहुंचे वहां पर पदस्थ शिक्षक प्रभारी रामसिंह डामोर, रघुवीर सिंग खतेडिया द्वारा बदतमीजी की गई। शिक्षको ने कहा कि पत्रकारों को दूसरा कोई काम नहीं है। आपकी वजह से पूर्व में हमे नोटिस भी मिल चुका है। ऐसे नोटिस अनेको बार मिलते रहते हैं। हमारी पकड बीइओ से लेकर उच्च अधिकारी तक होती है इसलिए हमारा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता।