आदिवासी चेतना यात्रा में डॉ. विक्रांत भूरिया 12 दिनों में 300 से अधिक ग्रामों में लोगों से होंगे रूबरू, देंगे समाज में कुरूतियां खत्म करने का संदेश

0

झाबुआ लाइव डेस्क-
कांग्रेस के युवा नेता डॉ.विक्रांत भूरिया अपनी 208 किमी की आदिवासी जन चेतना यात्रा मामा बालेश्वर दयाल की कर्मभूमि बामनिया से 19 जनवरी को आगाज करने जा रहे हैं। इस पद यात्रा को लेकर समूचे आदिवासी अंचल के युवा लोगों में बेहद उत्साह दिखाई दे रहा है। आज प्रात: 11 बजे बामनिया में एक विशेष समारोह पूर्वक आयोजन कर अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, विनोबा भावे तथा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी मामा बालेश्वरदयाल, बिरसा मुण्डा, टंटया मामा के तेलचित्र पर माल्यापर्ण कर उन्हें नमन किया जाएगा तथा अतिथियों एवं वरिष्ठ समाजसेवियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर समारोह की शुरुआत की जाएगी। आयोजन समिति के प्रकाश रांका, सुनील थेपडिया, हर्ष भट्ट एवं आचार्य नामदेव ने जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ.भरत छपरवाल पूर्व कुलाधिपति देवी अहिल्या विश्वतविद्यालय, कल्याण जैन पूर्व सांसद इंदौर, महेश जोशी पूर्वमंत्री, सांसद कांतिलाल भूरिया सहित जिले के वरिष्ठ समाजसेवी एवं गणमान्य नागरिक विशेष रूप से उपस्थित होकर डॉ.विक्रांत भूरिया को अपना आशीर्वाद प्रदान कर यात्रा की सफलता के लिए शुभकामनाएं देंगे। गौरतलब है कि डॉ.विक्रांत भूरिया इस यात्रा के माध्यम से जिले के सुदूर ग्रामीणों से रूबरू होंगे तथा उनसे विचारों का आदान-प्रदान करेंगे। इस यात्रा के दौरान वे दहेजप्रथा, नशाखोरी, दापा आपसी वैमनस्यता, कुरूतियों आदि सामाजिक बुराई को खत्म करने के लिए ग्रामीणों को प्रेरित करेंगे। 12 दिनों में बामनिया से आजाद नगर तक की यात्रा मे करीब 300 से अधिक ग्रामों, मजरों, फलियों आदि में वे जीवित संपर्क करके जन समस्याओं का जायजा लेंगे। आयोजन समिति ने डॉ.विक्रांत भूरिया के नेतृत्व में निकाली जा रही पदयात्रा का स्वागत करने के लिए ग्रामीण सुदूर अंचल के ग्रामवासियों को एवं क्षेत्र के निवासियों से इस पदयात्रा में शामिल होकर पदयात्रा के सफल बनाने की अपील की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.