दाहोद जिले की दो तहसीलों में बिजली विभाग की छापेमारी कार्रवाई : ठोंका 10 लाख का जुर्माना

0

झाबुआ लाइव के लिए दाहोद (गुजरात) से राजेंद्र शर्मा की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट-
लिमखेडा मध्य गुजरात बिजली कंपनी को लिमखेडा ओर सिगवड़ तहसील में लो-वॉल्टेज और बिजली चोरी की काफी दिोंन से आ रही शिकायतों के मद्देनजर बिजली विभाग ने कार्रवाई की। बिजली चोरी को रोकने के लिए बिजली कंपनी ने अभियान चलाया जिसके अंतर्गत मध्य गुजरात बिजली कंपनी के गोधरा सर्कल ने 26 टीम बनाकर पुलिस सुरक्षा के साथ लिमखेड़ा और सिगवड़ तहसील के 117 गांव में तकरीबन 240 बिजली के कनेक्शन की जांच। इस दौरान 145 बिजली के कनेक्शन में बिजली की चोरी सामने आते ही बिजली विभाग की टीम चोंक गई और बिजली चोरों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 10 लाख रुपये का जुर्माना वसूल किया। इसी के साथ गैर कानूनी रूप से बिजली चोरी के लिए गैर कानूनी तौर पर इस्तेमाल किए जा रहे बिजली के तार जब्त किए गए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.