गायत्री शक्तिपीठ के युवा जाग्रति रथ का नगर में भव्य स्वागत

0

अलीराजपुर लाइव के लिए नानपुर से जितेंद्र वाणी (राज) की रिपोर्ट-
नानपुर में आज सुबह युवा जाग्रति अभियान के तहत गायत्री शक्तिपीठ के सदस्यों ने व ग्रामीणों ने रथ में कलश की पूजा की व रथ में लगी प्रदर्शनी को देखा। गायत्री शक्तिपीठ के सदस्य रमेश गोविंद वाणी, रामचन्द, मन्नालाल वाणी, तरुण वाणी, ओमप्रकाश, लीलाबाई, सुनीता वाणी आदि महिलाओं ने भी कलश का पूजन कर हरिद्वार से आये रथ के यजमानो का फूल मालाओं से स्वागत कर तिलक लगाया। इस रथ का उद्देश्य शराब, तम्बाकू आदि व्यसनों के आदी लोगों से रोकना तथा उनका जीवन बर्बाद होने से बचाना है। गौरतलब है कि यह युवा क्रांति रथ अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में भारत के युवाओं को जागृत करने तथा उनमें ऊर्जा एवं शक्ति का संचार करने हेतु पूरे देश की चारों दिशाओं से युवा क्रांति रथ यात्रा निकाली जा रही है। देश के विभिन्न हिस्सों से निकाले जाने वाले रत्न में प्रथम राज पूर्वोत्तर की क्रांति की लालिमा लिए हुए गुवाहाटी द्वितीय रथ पश्चिम दिशा में कर्मयोग का संदेश लेकर श्रीकृष्ण की नगरी द्वारका से तृतीय रथ उत्तर दिशा से मां वैष्णोदेवी की शक्ति लेकर क_ा राय उत्तर दक्षिण की कन्याकुमारी विवेकानंद जी की उर्जा लेकर 4 जनवरी माह में नागपुर होने से राष्ट्रीय स्वच्छता सम्मेलन में 26 से 28 जनवरी को एकत्रित होंगे। यह जानकारी देते अखिल विश्व गायत्री परिवार इकाई नानपुर के युवा रमेश चंद्र वाणी ने बताया कि परम पूज्य गुरुदेव वेदमूर्ति तपोनिष्ठ पंडित श्रीराम आचार्य वंदनीय माता भगवती देवी शर्मा की असीम कृपा से तृतीय रत्न योगेश्वर गीता गायक गायक भगवान श्रीकृष्ण की नगरी द्वारिका से चलकर द्वारिका से चालू कर रविवार को नगर में प्रवेश किया, जहां पर नगर के विभिन्न मार्गो में रखने भ्रमण किया। इस दौरान पुलिस कॉलोनी के सामने स्वागत बैनर गायत्री शक्तिपीठ के सदस्य ने नागरिकों ने सामाजिक संस्था तथा विभिन्न समाज ने किया। नगर में आगमन पर स्थानीय गायत्री परिवार ने रथ का जोरदार स्वागत किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.