नप अध्यक्ष भटेवरा ने सभी धर्मगुरुओं की बैठक लेकर की अपील, पूजा व नमाज के बाद समझाए कचरा रोड पर न फेंके

0

झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
नगर परिषद ने सभी धर्मों के प्रमुखों से मिलकर आस्था के केंद्रों से लोगों को जागरूक करने के लिए एक बैठक नपं के सभाकक्ष में आयोजित कर धर्म गुरुओं से आव्हान किया है। बैठक में नपं ने अभिनव पहल करते हुए धर्म गुरुओं से निवेदन किया है कि वे लोगों को स्वच्छता से जोडऩे के लिए जनता को प्रेरित करें। धर्म और धार्मिक स्थलों पर लोगों की अटूट आस्था होती है। यहां से मिले संदेश लोगों के जेहन और दिलो-दिमाग में बैठ जाते हैं। यदि धार्मिक स्थलों से लोगों को साफ सफाई और स्वच्छता का संदेश दिया जाएगा तो लोग आगे आकर अपने घर और शहर को साफ सुथरा बनाने में सहयोग देंगे। नपं अध्यक्ष मनोहरलाल भटेवरा ने उपस्थित धर्म गुरुओं को से कहा कि वे लोगों को पूजा नमाज के बाद समझाएं कि घरों का कचरा सडक़ों पर फेंके। कचरा वाहन जब आपके द्वार पर पहुंचे तो वाहन में ही कचरा डाले। साथ ही स्वच्छता एप डाउनलोड करने के लिए भी प्रेरित करें।
स्वच्छ सर्वेक्षण 2018 के अंतर्गत स्वयं सहायता समूह के सदस्य पदाधिकारियों की भी बैठक नपं सभाकक्ष में आयोजित हुई। डॉ आंबेडकर स्वयं सहायता समूह, श्री कृष्ण स्व सहायता समूह, अंबे स्वयं सहायता समूह, अहिल्या स्वयं सहायता समूह के अध्यक्ष सचिव एवं सदस्य शामिल हुए। नपं अध्यक्ष ने समूह संचालको से अनुरोध किया कि पेटलावद नगर के स्वच्छता सर्वेक्षण में नंबर 1 में लाने के लिए नगर परिषद को सहयोग करें एवं निकाय का नाम प्रदेश एवं देश में उच्च स्थान पर प्राप्त हो इस हेतु हम सब मिलकर इस अभियान को सफल बनाए। कंपोस्ट पीठ के उपयोग एवं स्वच्छ सर्वेक्षण-18 में अपनी अहम भूमिका के लिए समूह के सदस्यों को प्रेरित किया साथ ही उन्हें सूखा एवं गीला कचरा प्रथक प्रथक डस्टबिन में एकत्र किए जाने की अपील की और खुले में शौच नहीं करने एवं आसपास के घरों में स्वच्छता बनाए रखने के लिए कचरा सार्वजनिक स्थानों एवं नालियों में नहीं डालने संबंधित आवश्यक जानकारी दी गई। धर्मगुरुओं और स्वयं सहायता समूह की बैठक में नपाध्यक्ष प्रतिनिधि के अलावा सीएमओ प्रियंक नवीन पंड्या व स्वच्छता निरीक्षक आनंदविजयसिंह राठौर कहना है कि स्वच्छता सर्वे 2018 में हम हर स्तर पर प्रयास कर रहे हैं। धार्मिक स्थलों से यदि स्वच्छता का संदेश दिया जाता है तो लोग जल्द ही उसे आत्मसात कर लेंगे। इस दौरान पंडित नरेंद्र नंदन दवे, निलकंठेश्वर महादेव मंदिर पुजारी मनोहरदास बैरागी, मुस्लिम समाज के इमाम अब्दुल खालिक साहब, हाफिज अब्दुल कादीर रिजवी, राम मंदिर पुजारी पुरूषोत्तम सामवेदी सहित समूह की महिला सदस्य आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.