झाबुआ Live के लिए बामनिया से लोकेंद्र चाणोदिया की रिपोर्ट

दिल्ली मुंबई मुख्य मार्ग पर अमरगढ से पंचपीपलिया के बीच मालगाडियो से गेहू आदि सामान चोरी करने वाले चोरो को आर पी एफ बामनिया,मेघनगर एव ग्रामीणों के प्रयासों से पकड़ा आज भी चोरो ने मालगाड़ी से लगभग 15 बोरी गेहू चुराया था ! चोरी के मामले में 2 लोगो को पुलिस ने पकड़ा , पुलिस उन्हें पकड़कर बामनिया आर पी एफ पुलिस चौकी लाये जहा से उन्हें मेघनगर आर पी एफ थाना ले जाया गया !
