सामूहिक आन्दोलन विश्व में गिने चुने जिलों मे होते है उनमे से एक जिला अलीराजपुर भी है : कलेक्टर

0

अलीराजपुर लाइव के लिए फिरोज खान की रिपोर्ट

चंद्रशेखर आजाद नगर भाबरा की 34 ग्राम पंचायत मे से 11 ग्राम पंचायते खुले मे शोच मुक्त होने के चलते ग्राम सरपच सचिव व पूरी टीम के सम्मान समारोह का आयोजन ग्राम पंचायत देवली हाई सेकन्ङरी मे आयोजन किया गया । कार्यक्रम से पहले ग्राम पंचायत अमनकुआ से देवली तक पैदल चलकर कलेक्टर गणेश शंकर मिश्रा, विधायक माधवसिह ङावर , जिला पंचायत सीईओ साकेत मालवी , भाजपा जिलाध्यक्ष राकेश अग्रवाल सहित शोच मुक्त 11 ग्राम पंचायतों के सभी सदस्यों का साफा बांधकर रेली निकाली ।कलेक्टर गणेश शंकर मिश्रा ने जनपद पंचायत  आजाद नगर मे हुई 11 ग्राम पंचायत को शोच मुक्त को लेकर कहा मेने अन्य जिले मे भी काम देखा है । इस जिले जेसा सहयोग अन्य जिलों मे नही मिलता है। अलीराजपुर जिले मे विशेषता है कि प्रशासन ओर जनप्रतिनिधि हाथ से हाथ मिलाकर एक लक्ष्य को प्राप्त करने के लिये सामुहिक रूप से काम कर रहे है । इस ओडीएफ को लेकर सरपच, सचिव , रोजगार सहायक , आगनवाङी कार्यकर्ता सहित स्कुली छात्र छात्राओं ने भी बहुत सहयोग करा । खासकर स्कुल व कन्या आश्रम की छात्राओं ने बाहर सोच करने जा रहे उसे रोकने के प्रयास किये । इस तरह का सामुहिक आन्दोलन पुरे विश्व मे बहूत गिने चुने जगह होता हैै। उनमे से अलीराजपुर जिला एक है। इस 26 जनवरी को हमारा जिला पूर्णरूप से शोच मुक्त होने जा रहा हे । इसकी हम घोषणा भी कर चुके हे ओर दिल्ली व भोपाल से एक दल भी आने वाली हे जो एतिहासिक क्षण मे हमारे साथ रहेगा । साथ ही कलेक्टर ने कहा कि मंच पर कई वक्ताओ ने बताया कि शुरुआत मे तेजी से काम होता हे परन्तु आखरी मे जो शेष लोग बचते है । वो काफी टेङी खीर होता हे उन्हे मनाना ओर उनके व्यवहार मे परिवर्तन लाना इसलिये आवश्कता हे एक एक पल को इस काम मे लगाये ओर 26 जनवरी के पहले अपने जिले को शोच मुक्त कर दिखाये । साथ ही शोच मुक्त पंचायत यह भी देखे की कोई व्यक्ति अब बाहर ना जाये ।

” विधायक ङावर ने कहा “

विधायक माधवसिह ङावर ने कहा की शोच मुक्त ग्राम पंचायत का सपना हमारे प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री का सपना आज साकार हो रहा है। जिला कलेक्टर व जिला पंचायत के सामने बहुत कठिन लक्ष्य था । परन्तु हमारे जिला प्रशासन ने हार नही मानी ओर हमारे सरपच, सचिव , रोजगार सहायक आगनवाङी कार्यकर्ता , शिक्षक पटवारीयो का मे सम्मान करना चाहता हूँ। आज जो 11 पंचायत ओडीएफ हो चुकी है, जो बाकी 24 गाम पंचायत ओडीएफ है वो 22 जनवरी तक हम ओङीएफ करने के लिये हम सब लग जाये । आपके होसले के बल पर मे कह रही हु ये जनपद पंचायत का लक्ष्य 26 जनवरी के पहले पुणॅ कर लि जायेगी । आज मुझे इस सफलता के लिये आज मेरी पीठ कलेक्टर ने थपथपाई ये सब आपकी मेहनत की देन हे । साथ ही ङावर ने कहा कि मे इस स्कुल प्रांगण मे मंच बनाने के लिये 50 हजार देने व अगले सत्र से कक्षा 12 वी स्कुल यही संचालित की घोषणा भी की ।
राकेश अगवाल ने कहा कीस्वच्छ भारत मिशन का आज उत्सव का दिन हे । आज ओङिएफ करवाने के लिये सरपच सचिव महिला बाल विकास शिक्षक व छात्र छात्राओं ने सफल बनाने मे आप लोगो का सहयोग रहा आप लोग बधाई के पात्र हे । आप लोगो के सामने बहुत कठिनाईयाँ आई उसके बाद भी आप लोगो ने पंचायतों को ओङिएफ करवाई ।

“” आजाद नगर की खुले मे शोच मुक्त पंचायते “”
आजाद नगर की ये 11 ग्राम पंचायत खुले मे शोच मुक्त के चलते कलेक्टर गणेश शंकर मिश्रा व विधायक माधवसिह ङावर ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया ।
छोटा खुटाजा , बोरकुण्ङिया , छोटी मालपुर , देवली , बङीकरेटी , रोलीगाव , काकङबारी , सन्दा , कालियावाव , अमनकुआ व ग्राम पंचायत कोरियापान
इस अवश्य पर सोच मुक्त पंचायतों के सरपच सचिव शेहजाद खान , वीरसिंह मेङा , शंकरसिंह परमार , मदनसिह मावी , निलेश हटिला , स्यामु भाई बामनिया ने भी सम्बोधित कर कहा की ओङिएफ करवाने के लिये खाश कर एसङीएम राजेश मेहता व जनपत पंचायत आजाद नगर ब्रजेश पटेल का विशेष योगदान बताया ।
इस कायॅकृम मे विशेष रूप से एसङीएम राजेश मेहता , सीईओ ब्रजेश पटेल , आरईएस ई एचएस भावेल , जिला पंचायत सदस्य गीता बामनिया , जनपत अध्यक्ष कमला बाई , एसडीओ आरएस चोहान , मनीष शमाॅ , अजय जायसवाल , राजाराम लोनी , ङीएस गगवाल , संजय बमॅन , अब्बास अली , गमसिग मैङा व सरपच सचिव , रोजगार सहायक ग्रामीण सहित स्कुली छात्र छात्राये उपस्थित थे । संचालन महेन्द गुप्ता व आभार जनपतपंचायत आजाद नगर सीईओ ब्रजेश पटेल ने माना ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.