नववर्ष 2018 में विवाह मुहूर्त का रहेगा टोटा, पूरे वर्ष में केवल 62 दिन ही मुहूर्त

0

अलीराजपुर लाइव के लिए नानपुर से जीतेंद्र वाणी की रिपोर्ट
नववर्ष 2018 में विवाह मुहूर्त का टोटा रहेगा। पूरे वर्ष में केवल 62 दिन ही मुहूर्त रहेंगे। जनवरी में एक भी मुहूर्त नहीं है। 7 फरवरी से शुरू होकर 16 जुलाई तक विवाह के मुहूर्त रहेंगे।  इसके बाद अगस्त से नवंबर तक मुहूर्त नहीं होने से विवाह नहीं होंगे। मुहूर्त 8 दिसंबर से प्रारंभ होंगे। सर्वाधिक विवाह समारोह 18 अप्रैल को अक्षय तृतीया पर होंगे। आगामी 21 जुलाई को भड़ली नवमी पर मुहूर्त नहीं रहेगा। परंतु इस दिन की शुभता के कारण विवाह समारोह किए जा सकेंगे। खरमास 13 जनवरी 2018 तक रहेगा। इस अवधि में विवाह समारोह आयोजित नहीं किये जाते। शुक्र ग्रह 6 फरवरी की शाम को उदित होगा, इसके अगल दिन 7 फरवरी से मुहूर्त शुरू होंगे। होलाष्टक के चलते नहीं होंगे विवाह: 23 फरवरी से एक मार्च तक होलाष्टक के चलते विवाह नहीं होंगे। होली के दिन शाम से मुहूर्त प्रारंभ होंगे, जो 16 जुलाई तक रहेंगे। अगस्त से नवंबर तक कई बार गुरु शुक्र के अस्त रहने, सूर्य के कर्क, तुला वृश्चिक राशियों में रहने पर भी विवाह नहीं होंगे। देवउठनी ग्यारस 19 नवंबर को रहेगी। इस दिन विवाह मुहूर्त नहीं रहेगा। पर इस दिन कुछ लोग अबूझ मुहूर्त होने पर विवाह कर सकेंगे। दिसंबर में केवल 4 दिन मुहूर्त रहेंगे। मुहूर्त कब-कब और कितने दिन : सर्वाधिक विवाह 18 अप्रैल को अक्षय तृतीया पर किए जाएंगे। 16 मई से 13 जून तक अधिकमास, पुरुषोत्तम मास रहने पर विवाह नहीं होंगे। मई के पहले जून के दूसरे पखवाड़े में मुहूर्त रहेंगे। आगामी 23 जुलाई आषाढ़ शुक्ल देवशयनी एकादशी से चातुर्मास प्रारंभ होगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.