झाबुआ लाइव के लिए रामनगर से पन्नालाल पाटीदार की रिपोर्ट ।
बीती रात मोहनकोट के पास “पिपलीपाडा” मे अज्ञात जानवर ने फिर से एक गाय को अपना शिकार बनाया । अब यह क्लीयर नहीं है कि गाय को टाइगर ने मारा है या लकड बग्घे ने मारा है वन विभाग के अधिकारियो का कहना है कि हम अब जायेंगे क्योकि अभी ठंड का मोसम है । गोरतलब है कि एक पखवाड़े पहले इस इलाके मे टाइगर देखें जाने की पुष्टि हुई थी । आशंका स्थानीय लोग टाइगर होने की लगा रहे है हालांकि झाबुआ लाइव अभी यह पुष्टि नहीं करता कि शिकारी जानवर कोन था