वैकुंठ धाम गुरुद्वारा पर सात दिनी अखंड नाम संकीर्तन सप्ताह पूर्णाहुति महाआरती के साथ संपन्न

0

 

झाबुआ लाइव के लिए थांदला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट-
स्थानीय वैकुंठ धाम गुरुद्वारा पर सात दिवसीय अखंड नाम संकीर्तन सप्ताह का पुर्णाहुती महाआरती के साथ समापन हुआ। विगत सात दिवस से चल रहे नाम संकीर्तन सप्ताह मे जिसमें राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र एवं आस पास से नाम संकीर्तन में भक्त भजन मंडलियों द्वारा एवं भक्त जनों द्वारा अखंड साप्ताहिक नाम संकीर्तन में शामिल होकर धर्म लाभ लिया। नाम संकीर्तन सप्ताह के दौरान प्रतिदिन अखंड नाम संकीर्तन पाठ भक्तजनों द्वारा किया गया। सात दिवस तक 4 पहर की महाआरती एवं भगवान वि_ल, सरस्वतीजी एवं सरस्वती स्वाामी महाराज की प्रतिमा के आकर्षकश्रृंगार किए। नाम संकीर्तन सप्ताह के दौरान एवं उससे पूर्व भी कई आयोजन न्यास मंडल द्वारा किए गए, जिसमे 31 दिसंबर को विद्यार्थी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया व नाम संकीर्तन सप्ताह प्रारंभ के पूर्व 4 दिसंबर से 25 दिसंबर तक महा अनुष्ठान का आयोजन न्यास मंडल द्वारा किया गया था। नाम संकीर्तन सप्ताह का समापन पर अन्नदाताजी की पादुका महापूजन का लाभ भी श्रद्धालुओं द्वारा लिया गया। साथ महाप्रसादी का आयोजन भी किया गया जिसमें बडी संख्या में श्रद्धालुओं भोजन प्रसादी का लाभ लिया। समापन के साथ दूर-सुदूर से पधारे भक्त जनों एवं भजन मंडलियों को भावभीनी विदाई दी गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.