पर्यावरण को स्वच्छ रख ही व्यक्ति गंभीर बीमारियों से बच सकता है : अम्मार भाई साहब

0

झाबुआ लाइव डेस्क-
इंसान को स्वच्छता का ध्यान रखना चाहिए और इसके लिए अपने घर के साथ-साथ मोहल्ले व नगर को स्वच्छ रख अपनी नैतिक जिम्मेदार निभाना जरूरी है। अगर व्यक्ति अपने पर्यावरण की स्वच्छता का ध्यान नहीं रखेगा तो इससे उसकी सेहत पर विपरीत प्रभाव पड़ सकता है। आसपास गंदगी रहेगी और मच्छर-मक्खियां जन्म लेंगे और पर्यावरण को दूषित कर रोगों को बढ़ावा देंगे। इसी के साथ पर्यावरण स्वच्छ रहेगा तो व्यक्ति का मन भी प्रसन्न रहेगा। उक्त प्रेरणादायक उद््बोधन बोहरा समाज के 53वें धर्मगुरु आली कदर मुफद्दल भाई सैफुद्दीन साहब (त.उ.स.) की रजा मुबारक से मुंबई से पधारे अम्मार भाई साहब ने बोहरा समाज मेघनगर की जैनी मस्जिद में व्यक्त किया। गौरतलब है कि बोहरा समाज में वर्तमान में पूरे विश्वभर में दीनी कार्यक्रम (मुजाकेरात) चल रहे हैं जिसमें सैयदना साहब द्वाररा हर गांव व हर घर में सैयदना साहब की रजा मुबारक से शहजादा साहब, भाई साहब, कोठार मुबारक बेहते जेमी आमिल साहब व जामिया के तलेबत व वाली मुल्ला व जमात के सदस्य पहुंचकर समाज को ऊंचा उठाने के प्रयास में जुटे हुए हैं।
वेस्र्टन टॉयलेट हटवाए-
सैयदना साहब के फरमान के मुताबिक वेस्र्टन सीट गंदगी को बढ़ावा देती है इसलिए विश्वभर के बोहरा समुदाय ने उनके इस फरमान को ध्यान में रखते हुए वेस्टर्न टॉयलेट हटवा दिए है। सैयदना साहब की स्वच्छता को लेकर मुहिम के चलते बोहरा समुदाय भी काफी गंभीर है और इसे देखते हुए सभी ने संकल्प लिया कि वे अपने घरों व अन्य स्थानों पर वेस्टर्न टॉयलेट का उपयोग नहीं करेंगे।
घरों की हुई साफ-सफाई-
मेघनगर में भी सैयदना साहब की मंशा के मुताबिक हर घर में साफ-सफाई का विशेष ख्याल रखते हुए अपने घरों तथा अपने पर्यावरण के लिए साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जा रहा है।
सेहत की करवाई जांच-
कार्यक्रम में समाजजनों के लिए एक कैंप आयोजित किया गया जिसमें बोहरा समुदाय ने विशेष रूप से उत्साह के साथ भाग लिया। इस स्वास्थ्य कैंप में समाजजनों के लिए सभी जांचे की गई जिसमें शुगर प्रमुख रह।
थांदला आमिल साहब ने की मॉनिटरिंग-
मेघनगर में साफ-सफाई व शिविर के मद्देनजर थांदला के आमिल साहगब जनाब मुस्तनसीर भाई साहब द्वारा नगर के समाजजनों के अनेकों घरों पर जाकर घरों में साफ-सफाई का जायजा लिया और उन्हें तंदरुस्त रहने के टिप्स दिए। समाजजन सेहत का ख्याल रख रहे हैं इसलिए भोजन के बाद टहलने भी रहे है।
सैयदना साहब का प्रवचन का लिया लाभ-
जैनी मस्जिद में मुंबई से आए अम्बार भाई साहब की सदारत में पिछले दिनों सैयदना साहब की वाउज का लाभ सभी समाजजनों ने लिया। इसी के दृष्टिगत सैयदना साहब की मंशा के अनुरूप दीनी मुजाकीरात के तहत थांदला क्षेत्र के मेघनगर, पेटलावद, कुशलगढ़, डूंगरा, हरिनगर, चोखवाड़ा, थांदलारोड, काकनवानी, थांदला, झाबुआ में मुजाकेरात कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसमें समाजजन उत्साह के साथ जुटे व कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस अवसर पर अम्मार भाई साहब ने बताया कि सैयदना साहब को हर मोमीन की फिक्र है जिसके चलते हर व्यक्ति के सेहत व घर को स्वच्छ-स्वस्थ रखने के साथ सुंदर बनाने के लिए यह कार्यक्रम सभी जगह आयोजित किए जा रहे हैं। सैयदना साहब की इस फ्रिकमंदी की सभी ने तारीफ करते हुए उनकी दीर्घायु की कामना की है। इस अवसर पर थांदला आमिल साहब मुस्तनसीर भाई साहब, अम्मार भाई साहब, जामिया के तलेबद, जमात सदस्य, बुरहानी वूमन, बुरहानी गार्ड व सभी समाजजन मौजूद रहे। उक्त जानकारी बोहरा समाज मेघनगर के अध्यक्ष वाली मुल्ला अली असगर इज्जी ने दी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.