क्रिसमस का पर्व दीन-दुखियों की मदद का देता है संदेश : फादर कासमीर खराड़ी

0

झाबुआ लाइव के लिए थांदला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट-
कैथोलिक मिशन हायर सेकंडरी स्कूल थांदला में शनिवार शाम एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई। प्रेस कॉन्फेंस का उद्देश्य क्रिसमस पर्व का संदेश आमजन तक पहुंचना था। इस दौरान व्यवस्थापक फादर कासमीर डामोर ने मीडिया कर्मियों को क्रिसमस की बधाई देते हुए कहा कि थांदला में मीडियाकर्मी बहुत ही सरल, सहज है यहां की मीडिया आम लोगों की समस्याएं बड़ी सहजता व जागरुकता के साथ उठाए आए और नगर में सौहाद्र्र का वातावरण बनाने में मीडिया की अहम भूमिका है। उन्होंने इस दौरान नगर की मीडिया की जमकर प्रशंसा की। वहीं क्रिसमस का महत्व समझाते हुए कहा कि ईश्वर क्रिसमस पर्व के माध्यम से सभी धर्मों को आपस में मिल-जुलकर रहने का संदेश देता है। इसी क्रिसमस पर्व पर प्रभु येशू येरुसलम में हुए और उन्होंने दीन-दुखियों, गरीबों, बेसहारा, यतीमों की मदद की और अपना पूरा जीवन उनके लिए अर्पित किया। इसी को देखते इसाई समाज भी दीन-दुखियों की मदद करने के लिए दिन-रात जुटा हुआ है। फादर कासमीर डामोर ने कहा कि प्रभु येशू के संदेश को सार्थक करने के लिए इसाई समाज ने एक ट्रस्ट बनाकर गरीब बेसहारा लोगों की मदद के लिए संस्थाएं, स्कूल, चिकित्सालय खोले हैं, चिकित्सालयों में आकर बीमार स्वस्थ होते हैं तो स्कूल में पढ़-लिखकर अशिक्षा के अंधकार को दूर रहे हैं। वही इन पवित्र कामों के लिए ख्रीस्तीय समाज बिना लोभ-लालच सभी की मदद करता है। इस दौरान उन्होंने अनेक उदाहण दिए। वहीं फादर कासमीर डामोर ने थांदला नगर के सभी धर्मों के आपस में भाईचारे के साथ रहने की जमकर तारीफ की। इसी के साथ 25 दिसंबर को कैथोलिक मिशन स्कूल प्रांगण में रात 10 बजे एक विशेष पूजा रखी गई जिसमें धर्मावलंबी मौजूद रहेंगे। क्रिसमस अवसर पर फादर डामोर ने केक काटा। कार्यक्रम का संचालन कैथोलिक डायसिस के पीआरओ पीटर बबेरिया ने किया व आभार श्री माल ने माना। इस दौरान माणकलाल जैन, सांवलिया सोलंकी, रितेश गुप्ता, सिद्धार्थ कांकरिया, शाहिद खान, जावेद खान, एवी पठान, मेहरबानसिंह,चंदू प्रेमी, आत्माराम शर्मा, समेत मीडियाकर्मी मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.