आखिर क्यो भिडी पुलिस से मामा जी की यह कथित वारिस

0

झाबुआ लाइव के बामनिया से लोकेन्द्र चाणोदिया की रिपोर्ट         समाजवादी चिंतक, स्वंत्रता सेनानी मामा बालेश्वर दयाल की पुण्यतिथि यू तो 26 दिसम्बर को है लेकिन इसको लेकर अभी से माहौल गर्म हो गया । मामला कुछ यह है कि अपने आपको को मामा बालेश्वर दयाल की दत्तक पुत्री कहने वाली प्राची दीक्षित जो कि पिछले वर्ष भी शरद यादव की सभा में व्यवधान डालने पहुँची थी जिसके बाद पुलिस ने विभिन्न धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध किया था। कुछ इसी तरह की मंशा से इस वर्ष भी ठीक 26 दिसम्बर के तीन दिन पूर्व बामनिया पहुँचकर नया बखेड़ा खड़ा करने में लगी थी की प्रशासन सतर्क हो गया। इस बार नई नीति चलते प्राची ने जहाँ जदयू को सभा की अनुमति प्रशासन ने दी थी ठीक उसके सामने बिना अनुमति के अपना डेरा तंबू खड़ा करने की तैयारी कर चुकी थी किन्तु प्रसाशन ने यह कहते हुए उसके टेंट को लगवाने से रोका की आप को यहाँ की अनुमति नही मिली है आप को जहॉ की अनुमति मिली है वहाँ जाकर अपना टेंट लगाओ फिर क्या था प्राची भी अड़ गई में तो यही लगाउंगी ओर कोई राजनीति करने नही आई हूं में तो भक्तो के लिए छांव कर रही हु में कोई रुपया नही वसूलती , लेकिन कही न कही प्राची की मंशा भी है तो राजनीति की क्योकि इनके टेन्ट में भी बाकायदा स्टेज बनाया जा रहा था , फिर भी काफी जद्दोजहद के बाद आखिरकार प्रशासन ने अपना रवैया कड़क अपना ते हुवे टेन्ट मालिक को स्पष्ट कह दिया कि अपना सामान यहाँ से समेट ले नही तो हम ले जायेंगे। टेन्ट संचालक ने आखिरकार अपना सामान समेट लिया। सारे घटना क्रम में भारी पुलिस बल पहुँच चुका था जिसमे एसडीओपी आरआर अवास्य्या, टीआई लोकेन्द्रसिंह ,निर्भया थाने से अनुसईया मेडम, बामनिया चौकी से आईपीएस राठौर बल के साथ मौके पर पहुँचे एव राजश्व विभाग से तहसीलदार डी गरवाल एव पटवारी चंद्रावत भी मौके पर ही उपस्थित थे। इधर पूरे मामले में पेटलावद एसडीएम हर्षल पंचोली ने प्राची दिक्षीत को कन्या स्कूल में सभा करने की अनुमति दी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.