उदयगढ ब्लॉक की पहली पंचायत ढेकालकुआ होंगी ओडीएफ

0

बृजेश खंडेलवाल की रिपोर्ट-
शासन-प्रशासन के आदेश पर जिला प्रशासन पुरे जिले की पंचायतों को ओडीएफ करने के लिये निरंतर मॉर्निंग फॉलोअप कर रही है। मगर उदयगढ जपनद पंचायते को पिछड़ते देख जिला प्रशासन चिंतित था। इस पर जब से जनपद पंचायत उदयगढ सीईओ के पद पर पुजा सोलंकी पदस्थ हुई। ब्लॉक के सभी कर्मर्चारियों को ओडीएफ के लिए सख्त निर्देश देकर स्वयं मॉर्निंग फॉलोअप करने लिये निगरानी रख रही है, जिसका नतीजा है कि उदयगढ ब्लॉक की ग्राम पंचायत ढेकालकुआं पहली पंचायत होगी ओडीएफ जिसे रविवार को जिला कलेक्टर गणेश शंकर मिश्रा स्वयं उपस्थित होकर ओडीएफ की घोषणा करेंगे। एस अवसर पर विधायक माधौसिह डावर भी उपस्थित होंगे, अभियान मे फीड बैक फाउंडेशन दिल्ली के एवं ब्लॉक प्रभारी पियुष कुमार सिंह, उपयंत्री कैलाश चौहान, बीएससी ज्ञानसिंह चौहान, जनशिक्षक आसिफ शेख, कांतिलाल गोयल, अजय गुप्ता, जीआरएस प्रभारी एवं प्रभारी सचिव राजू रावत, सरपंच रामबाई रावत, पंच विक्रम रावत सहित आंगनवाड़ी, स्वास्थ्य कर्मी का सहयोग रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.