क्रिसमस पर्व की तैयारियां में जुटे कैथोलिक मिशन स्कूल के छात्र-छात्राएं

0

झाबुआ लाइव के लिए थांदला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट-
कैथोलिक मिशन हायर सेकंडरी स्कूल थांदला में विद्यालयीन छात्र-छात्रा द्वारा प्रभु येशू के जन्मोत्सव का पर्व बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया। मुख्य अतिथि के रूप में फादर माइकल मकवाना, फादर एलियास निनामा एवं प्राचार्य सिस्टर बेंसी द्वारा इस्टेज पर स्थापित गोशाला में दीप प्रज्जवलित किए। इस अवसर पर सिस्टर जोनसी एवं सिस्टर अनिता के साथ समस्त विद्यालीन स्टाफ ने अपनी गौरवमयी उपस्थिति दर्ज कराई। रंजना खडिय़ा ने पर्व के बारे में समुचित प्रकाश डाला। इस अवसर पर छात्र छात्राओं द्वारा प्रभु येशू के संदर्भ में लघु नाटिका एव विभिन्न नृत्य का शानदार मंचन किया। व्यवस्थापक फादर कासमीर डामोर ने अपने उद्बोधन में सभी को क्रिसमस एवं नववर्ष की शुभकामनाएं दी। प्राचार्य सिस्टर बेंसी ने अपने उद्बोधन में सभी उपस्थित समाजजनों को किसमस पर्व की बधाई तथा सभी का आभार माना। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण का केन्द्र बना सांता क्लोज रहा जिसने नृत्य करते हुए बच्चो को मिठाई देते हुए सभी का मनमोह लिया। पल्ली स्तर पर जो मुख्य समारोह 24 दिसंबर को रात्रि 10 बजे से प्रारंभ होगा जिसकी जोरदार तैयारी की जा रही है। उक्त कार्यकम का सफल संचालन नितेश पारगी ने किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.