राष्ट्रीय तीरंदाजी स्पर्धा में कॉलेज के छात्र जवानसिंह व पवन परमार का चयन

0

झाबुआ लाइव के लिए थांदला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट-
शासकीय महाविद्यालय थांदला के छात्र जवानसिंह भूरिया एवं पवन परमार का चयन अखिल भारतीय अन्तर विश्वविद्यालयीन तीरंदाजी प्रतियोगिता सत्र 2017-18 में हुआ है। क्रीड़ा प्रभारी प्रो. पीटर डोडियार एवं अतिथि क्रीड़ा अधिकारी विजय देवल ने बताया कि उक्त छात्र जवानसिंह भूरिया ने विगत तीन वर्षो से महाविद्यालय का प्रतिनिधित्व करते हुए राष्ट्रीय स्तर पर अपने चयन की सार्थकता सिद्ध की और बीए प्रथम वर्ष के छात्र पवन परमार पहली बार विश्वविद्यालयीन दल में चयनित हुए है। आधुनिक तीरंदाजी के उपकरण अत्यधिक मंहगे होने की वजह से आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र के छात्र/छात्राओं को इस प्रतियोगिता में भाग लेना एक सपने जैसा ही होता है, क्योकि एक अच्छे किस्म के धनुष की कीमत 2 से 2.5 लाख रुपए की होती है। वर्तमान में जवानसिंह भूरिया एवं पवन परमार मप्र राज्य तीरंदाजी अकादमी जबलपुर में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है। अखिल भारतीय तीरंदाजी प्रतियोगिता हेतु देवी अहिल्या विश्वविद्यालय, इंदौर का प्रतिनिधित्व करते हुए वे शीघ्र ही आईआई भुवनेश्वर, उडीसा में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में भाग लेंगे। छात्र की इस उपलब्धि पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. पीके संघवी, डॉ.जीसी मेहता, प्रो. पीटर डोडियार, प्रो. सेलीन मावी, प्रो. एसएस मुवेल, प्रो. बीएल डावर, प्रो. मीना मावी, प्रो. एमएस वास्केल, प्रो. एच डुडवे, अतिथि क्रीड़ा अधिकारी विजय सिंह देवल, विजयसिंह मावडा, केएस चौहान, दिनेश मोरिया, अजय मोरी, रमेश डामोर आदि ने बधाई देते हुए राष्ट्रीय स्तर पर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिखाने के लिए शुभकामनाएं दी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.