शराब पीने के लिए गैंग बनाकर लूटपाट कर रहे थे, विरोध करने पर प्रधान आरक्षक की इन दरिंदों ने की हत्या

0

अलीराजपुर लाइव के लिए जोबट से सुनील खेड़े की रिपोर्ट-
थाना बोरी में पदस्थ  प्रधान आरक्षक अरविंद सेन रोड गश्त ड्यूटी पर 6 दिसंबर को शाम 5 बजे बोरी से जोबट आ रहे थे। इस दौरान जोबट से बोरी के बीच ग्राम डेकाकुंड में कुछ अज्ञात बदमाश लुटेरे आए और ट्रैक्टर ट्राली व पिक-अप में सवार ड्राइवर से लूटपाट कर रहे थे। तभी प्रधान आरक्षक अरविंद सेन वहां से गुजरे तो उन्होंने इस लूटपाट का विरोध किया और आरोपियों को पहचान लिया। इन सबके बीच लुटेरों ने प्रधान आरक्षक से मारपीट शुरू कर दी यह देख ट्रैक्टर चालक वहां से भाग निकला। प्रधान आरक्षक सेन ने अदम्य साहस एवं वीरता का परिचय देते हुए सभी अज्ञात लुटेरों से लड़ते रहे किंतु आरोपियों ने पत्थर उठाकर उनके सिर पर दे मारा और वे घटनास्थल पर ही वीरगति को प्राप्त हुए। ट्रैक्टर सवार फरियादी द्वारा इसकी सूचना थाना बोरी पर दी गई तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची। सूचना पर एसपी, एएसपी और एसडीओपी जोबट, एवं वैज्ञानिक अइधकारी मय डॉग स्क्वार्ड, फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट के साथ घटनास्थल पर पहुंचे व आसपास की सीमाओं की नाकाबंदी की जाकर संदिग्धों की धरपकड़ शुरू की। पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीमा अलावा, एसडीओपी एमएल पुरोहित के नेतृत्व में अलग-अलग चार टीमों का गठन किया जिनमें जोबट थाना प्रभारी उनि एमके रघुवंशी, थाना प्रभारी आंबुआ उनि एमएस नायक, थाना प्रभारी उनि राजू मकवाना, थाना प्रभारी बोरी उनि अमरसिंह राठौर को घटनास्थल पर मिले साक्ष्यों के आधार पर पर एवं मुखबिर की सूचना पर संदिग्ध कमीस पिता रणसिंह निवासी डेकाकुंड को धरदबोचा। इसके बाद गंभीरता से पूछताछ की गई जिनमें दिनेश पिता रायसिंह निवासी सोलिया, कांदी उर्फ दिनेश पिता बिसन निवासी डेकाकुंड, धनु पिता नानका निवासी डेकाकुंड, राकेश पिता सुरसिंह निवासी सोलिया, बबलू पिता भूपेंद्र निवासी डेकाकुंड, नहारसिंह पिता जुवानसिंह निवासी डेकाकुंड के बदमाशों ने मिलकर शराब पीने के लिए लूटपाट करना व प्रधान आरक्षक अरविंद सेन द्वारा जब इसका विरोध करने व आरोपियों को पहचान लेने के कारण, प्रधान आरक्षक अरविंद सेन के साथ मारपीट कर हत्या करना कबूला। घटना में शामिल आरोपियों में से अलीराजपुर पुलिस द्वारा कमीश पिता रणसिंह, बबलू पिता भूपेंद्र, नहारसिंह पिता जुवानसिंह निवासी डेकाकुंड को गिरफ्तार कर लिया व अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास पुलिस कर रही है। घटना की गंभीरता कव सनसनीखेज वारदात को देखते हुए प्रकरण में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक इंदौर झोन इंदौर द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी पर 30 हजार रुपए के इनाम की घोषणा की गई थी। इस गंभीर प्रकरण का पर्दाफाश करने पर उपरोक्त टीमों एवं पुलिस कर्मियों की सराहनीय भूमिका रही। प्रकरण में अन्य आरोपियों की पतारसी में गठित टीमों में शामिल रहे अधिकारियों-कर्मचारियों को अलग से विभागीय प्रक्रिया के मुताबिक पुरस्कृत किया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.