मप्र क्रिकेट टीम में हेमेंद्र मोहनिया का चयन होने से जिले में हर्ष

0

झाबुआ लाइव के लिए पारा से राज सरतलिया की रिपोर्ट-
स्थानीय बालक स्कूल में अध्ययनरत हेमेंद्र मोहनिया का चयन मप्र क्रिकेट टीम के लिए हुआ है। हेमेंद्र 15 दिसम्बर को नीमच में होने वाली प्रतियोगिता में मप्र का प्रतिनिधित्व करेंगे। बालक हायर सेकेंडरी के होनहार छात्र हेमेंद्र के चयन होने पर शनिवार को बालक स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न संगठनों ने स्वागत कर हेमेंद्र का सम्मान किया। ग्राम पंचायत के उपसरपंच दीपेश जैन हेमेंद्र को बधाई देते उन्हें नगद राशि से सम्मानित किया। शैलेन्द्र राठौड़ अनिल श्रीवास्तव के साथ पारा के सामाजिक संगठन जागृति मित्र मंडल की ओर से विभाष जैन ने हेमेंद्र को तहे दिल से बधाई देते कहा कि आप जैसे युवाओं पर जिले ही नहीं संपूर्ण मप्र को गर्व है। जिले में अजाक्स की ओर से अध्यक्ष शम्भूसिंह वसुनिया प्रधानाध्यापक, दशमसिंह चौहान, चंपू कन्नौजे, कलसिंह डावर, सूर्य प्रकाश डावर, हरिसिंह बिलवाल, बाबूसिंह सोलंकी ने भी छात्र का सम्मान कर नकद राशि भेंट की। भारतीय जनता युवा मोर्चा की ओर से जिला उपाध्यक्ष शुभम सोनी, मंडल महामंत्री अमृतलाल राठौड़, मंडल अध्यक्ष राजेश पारगी, नगर अध्यक्ष अंतिम भंडारी, रोमी सेन, नीलेश सेन, यश चौधरी, रितिक सरतालिया, लाखन कहार, पलाश कोठारी ने जोशीले अंदाज में छात्र हेमेंद्र का स्वागत करते खेल शिक्षक राकेश परमार एवं संस्था के प्राचार्य को बधाई देते हेमेंद्र को क्रिकेट बेट एवं बॉल से सम्मानित करते उज्ज्वल भविष्य की कामना की। छात्र को जनजातीय कार्य विभाग प्रमुख एवं सहायक आयुक्त गणेश भाबर ने भी ट्रेक सूट- क्रिकेट बैट तथा बॉल प्रदान कर समस्त स्टॉफ सदस्यों को विभाग का नाम रोशन करने पर बधाई देते हेमेंद्र को प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दी। संस्था की पद्मलता सिसौदिया द्वारा भी छात्र को नकद राशि भेंट की गई। कार्यक्रम में प्राचार्य रविन्द्र सिसौदिया तथा उप प्राचार्य अबरार खान ने सभी का स्वागत करते कहा कि हमे हेमेंद्र पर गर्व है। छात्र कोच नरेश पुरोहित, मनोज पाठक के साथ संस्था के सभी शिक्षक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन राजेन्द्र पांचाल तथा दशमसिंह चौहान ने आभार माना।

Leave A Reply

Your email address will not be published.