जिला टीकाकरण अधिकारी पर छेड़़छाड़ का आरोप : पीडि़ता ने दर्ज करवाई एफआईआर

0

झाबुआ लाइव के लिए मुकेश परमार की रिपोर्ट-
जिला चिकित्सालय झाबुआ में संविदा लेखा प्रबंधक के पद पर कार्यरत एक महिला ने जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. राहुल गणावा पर छेड़छाड़, बुरी नीयत से हाथ पकडऩा व अश्लील हरकत करने का मामला दर्ज करवाया। पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक पीडि़त महिला ने अपने पति के साथ कोतवाली थाना पहुंची और डॉ. गणावा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई। इस दौरान पीडि़ता ने बताया कि वह 5 दिसंबर को कार्यालय में कार्य में व्यस्त थी तभी डॉ. राहुल गणावा आए और मुझे बुरी नीयत से पकड़ा व अश्लील हरकते करने लगा। यह बात पीडि़ता ने घर आकर अपने पति को बताई। इसके बाद आज शाम फिर डॉ. गणावा मेरे ऑफिस में आया व अश्लील हरकते करने लगा, इस दौरान चिल्लाने पर कोमल राठौर आई गई तो राहुल गणावा मुझे जाते-जाते धमकी देकर गया कि यह बात किसी को अन्य को बताई तो वह जान से मार देगा। पीडि़ता की रिपोर्ट पर कोतवाली पुलिस ने अपराध क्रमांक 987/17 धारा 354, 506 भादवि का मामला दर्ज कर जांच में लिया है। इस संबंध में टीआई आरसी भास्करे ने बताया कि पीडि़ता की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। मामले की बारीकी से जांच कर पुलिस अगला कदम उठाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.