जिस तरह श्रीकृष्ण ने छोटी ऊगली से गोवर्धन पर्वत ऊठाया उसी अंगुली से कमल के फूल पर बटन दबाकर 6 भाजपा प्रत्याशियों को विजय बनाए : नरेंद्र मोदी

0

दाहोद से हमारे संवाददाता राजेन्द्र शर्मा/अलीराजपुर से फिरोज खान की रिपोर्ट-
गुजरात राज्य के विधानसभा चुनाव को लेकर दोनों प्रमुख दलों कांग्रेस व भाजपा में कड़ी टक्कर के बीच एक-दूसरे पर बयानबाजी का दौर शुरू हो चुका है। आज प्रधानमंत्री नरेन्द मोदी ने दाहोद-झालोद रोड पर खरोड गांव में 6 भाजपा विधायक प्रत्याशियों के लिए प्रचार में आए प्रधानमंत्री नरेन्द मोदी ने विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जिस तरह भगवान श्रीकृष्ण ने छोटी ऊगली से गोवर्धन पर्वत ऊठाया था। उसी अंगुली से कमल के फूल पर बटन दबाकर क्षेत्र के 6 भाजपा प्रत्याशियों को भारी मतों से विजय बनाए। कांग्रेस पर परिवारवाद का आरोप लगाते हुए कहा कि आजादी के बाद से एक ही वंशवाद चला रहा है। साथ ही कहा की कांग्रेस के राज में आदिवासी वर्ग-दलित वर्ग के लिए मंत्रालय व अलग से बजट नहीं था। हमारी सरकार ने आपको हक दिलाने के लिए लोकसभा में बिल पास किया, परन्तु राज्यसभा में कांग्रेस ने वह बिल पास नहीं होने दिया। हमारी सरकार ने हर घर गैस कनेक्शन दिए आज महिलाओं को चूल्हे से आजादी मिल गई। साथ ही महिलाओं को सोच के लिए अंधेरा होन का रास्ता देखना पड़ता था। आज हमने 5 करोड़ शौचालय बनाकर दिए। आज 25 करोड़ परिवार मे से 4 करोड़ रुपए परिवार में बिजली नहीं है। हम 2019 तक हर घर बिजली का काम भी पूरा करने की बात कही। राम जन्म भूमि बाबरी मस्जिद को लेकर कपिल सिब्बल ने 2019 तक सुनवाई टालने की बात कर रहे है। मोदी ने कहा की में वक्फ बोर्ड का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं, जो ये मुददा शान्ति से निपटाना चाहती है। आज हमारी सेना सर्जिकल स्ट्राइक पर घर में घुस कर मार कर आई है। नरेन्द्र मोदी दाहोद जिले के छह विधानसभा प्रत्याशी दाहोद से कन्हैयालाल बच्चूलाल, किशोरी, देवगढ़ बारिया से बच्चु भाई खापड़, झालोद से महेश भूरिया, फतेहपुरा से रमेश कटारा, गरबाड़ा से महेन्द भाबोर व लीमखेड़ा से केन्दीय राज्यमंत्री व दाहोद जिले के सासंद जसवन्त भाबोर के छोटे भाई शैलेष भाबोर के प्रचार के लिए जनसभा को संबोधित किया। इस अवसर पर मंच पर मंत्री व क्षेत्रीय सांसद यसवन्त भाबोर भी मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.