झाबुआ- जिले के बेरोजगार आवेदकों को निजी संस्थानों में रोजगार का लाभ दिलाने के लिए 23 एवं 24 जून को दो दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन जिला रोजगार कार्यालय झाबुआ के तत्वाधान में जिला रोजगार कार्यालय परिसर झाबुआ में होगा। इस संबंध में जिला रोजगार अधिकारी के एस ठाकुर ने बताया है कि झाबुआ जिले के आवेदक जो 18 से 35 वर्ष तक आयु एवं 5वी, 8वी, हाईस्कूल, हायर सेकंडरी, पास या फेल, आईटी आई वेल्डर, इलेक्ट्रिकल उत्तीर्ण हो, एवं शारीरिक योग्यता हाईट 155 से.मी. एवं वजन 45 किलो हो मेले में शामिल हो सकते हैे। भर्ती के पद का वेतन 7500 रुपए से 8500 रुपए तक रहेगा। आवेदक शैक्षणिक योग्यताओं की अंकसूची रोजगार कार्यालय का पंजीयन, जाति एवं मूल निवासी के प्रमाण पत्रों की छायाप्रति एवं पासपोर्ट साइज फोटो लेकर रोजगार मेले का लाभ उठा सकते है। इस रोजगार मेले में औद्योगिक संस्थान एलएण्ंड टी कंशट्रक्शन कंपनी उपस्थित हो रही है। उक्त संस्थान द्वारा लगभग 200-250 आवेदकों की भर्ती संस्थान अपने मापदण्डो के अनुसार करेगे। जिला रोजगार अधिकारी झाबुआ ने बेरोजगार युवाओं से अपील की है कि उक्त रोजगार मेले में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर लाभ उठाएं।
Trending
- जनजाति विकास मंच ने वन संचार कार्यक्रम आयोजित किया, युवाओं ने किया श्रमदान
- जिला पंचायत सदस्य डावर ने बड़ा गुडा में स्टॉप डेम सह पुलिया का किया भूमिपूजन
- देवकीनन्दन श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया
- आम्बुआ में बिजली की कड़क तथा बादलों की गरज के साथ तेज बारिश हुई
- नानपुर में गो-तस्करी पर ग्रामीणों ने उठाया कड़ा कदम, पुलिस से की सख्त कार्रवाई की मांग
- संस्कार पब्लिक स्कूल में स्वतंत्रता दिवस का गरिमामय एवं भव्य आयोजन
- जोबट में इस दिन चार घंटे बंद रहेगी बिजली
- ग्रामसभा में उठा नानपुर में बन रहे स्वास्थ्य केंद्र भवन निर्माण का मामला
- मां पीतांबर गोरक्षा समिति को सामाजिक संगठन एवं ग्राम पंचायत ने किया सम्मानित
- चारभुजा नाथ के दर्शन हेतु 20 श्रद्धालुओं का जत्था पैदल रवाना हुआ