झाबुआ- जिले के बेरोजगार आवेदकों को निजी संस्थानों में रोजगार का लाभ दिलाने के लिए 23 एवं 24 जून को दो दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन जिला रोजगार कार्यालय झाबुआ के तत्वाधान में जिला रोजगार कार्यालय परिसर झाबुआ में होगा। इस संबंध में जिला रोजगार अधिकारी के एस ठाकुर ने बताया है कि झाबुआ जिले के आवेदक जो 18 से 35 वर्ष तक आयु एवं 5वी, 8वी, हाईस्कूल, हायर सेकंडरी, पास या फेल, आईटी आई वेल्डर, इलेक्ट्रिकल उत्तीर्ण हो, एवं शारीरिक योग्यता हाईट 155 से.मी. एवं वजन 45 किलो हो मेले में शामिल हो सकते हैे। भर्ती के पद का वेतन 7500 रुपए से 8500 रुपए तक रहेगा। आवेदक शैक्षणिक योग्यताओं की अंकसूची रोजगार कार्यालय का पंजीयन, जाति एवं मूल निवासी के प्रमाण पत्रों की छायाप्रति एवं पासपोर्ट साइज फोटो लेकर रोजगार मेले का लाभ उठा सकते है। इस रोजगार मेले में औद्योगिक संस्थान एलएण्ंड टी कंशट्रक्शन कंपनी उपस्थित हो रही है। उक्त संस्थान द्वारा लगभग 200-250 आवेदकों की भर्ती संस्थान अपने मापदण्डो के अनुसार करेगे। जिला रोजगार अधिकारी झाबुआ ने बेरोजगार युवाओं से अपील की है कि उक्त रोजगार मेले में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर लाभ उठाएं।
Trending
- कुछ महिनों बाद शायद सस्ती हो सकती है प्याज, ग्रामीण खरीद कर ले जा रहे हैं प्याज के पौधे
- सड़क किनारे दिखाई दिया तेंदुआ: थम गए वाहनों के पहिए, कार सवारों ने वीडियो बनाया
- विधायक सेना महेश पटेल ने ग्राम पंचायत कंदा में 7 लाख 58 हज़ार की लागत से विद्युत डीपी का उद्घाटन किया
- स्कूल का निरीक्षण करने पहुंचे एसडीएम, दोपहर 2 बजे ही बंद मिली स्कूल
- सबको शिक्षित बनाना सरकार की प्राथमिकता : मंत्री नागर सिंह चौहान
- जोबट महाविद्यालय परिसर के खेल मैदान का समतलीकरण और बाउंड्री वॉल बनाने की मांग
- पेटलावद में श्री भैरवनाथ मवेशी मेले का केबिनेट मंत्री निर्मला भूरिया ने फीता काटकर किया शुभारंभ
- दस महीने पहले हुई चोरी हुई पिकअप वाहन चोरी के आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा
- विधायक सेना महेश पटेल ने ग्राम पंचायत डेकाकुंड में 6 लाख 88 हज़ार की लागत से विद्युत डीपी का उद्घाटन किया
- जयस ने नवीन डायल 108 एम्बुलेंस की मांग एवं केंद्रीय विद्यायल में कक्षाओं की समस्याओं के निराकरण के लिए कलेक्टर ज्ञापन सौंपा