आजादी के बाद से नहीं बना बायपास रोड : ग्रामीणों ने की सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत, सचिव ने गलत जानकारी देकर किया गुमराह

0

झाबुआ लाइव के लिए रायपुरिया से आशीष त्रिवेदी की रिपोर्ट-
ग्राम रायपुरिया में छावनी बाजार से बायपास रोड आजादी के बाद आज तक नहीं बनाया। ग्राम पंचायत की उदासीनता के कारण राहगीर परेशानियों से जूझ रहे हैं। पूरा मार्ग पगडं्डी में तब्दील हो चुका है और मार्ग पर बड़े-बड़े पत्थर और मिट्टी है जिसके कारण कई बाइक सवार इससे निकलने के दौरान पत्थरों व मिट्टी पर बाइक का पहिया फिसल जाने के कारण घायल हो चुके हैं और कई फ्रैक्चर होकर अस्पतालों में इलाज करवा रहे हैं, लेकिन ग्राम पंचायत है की राहगीरों की इस समस्या की ओर ध्यान नहीं दे रही है और कानों में रूई डालकर अभी भी गहरी निंद्रा में सोए नजर आ रहे हैं। छावनी बाजार से बायपास का मार्ग से ग्रामीण बमुश्किल निकल पाते हैं। कुछ जागरुक ग्रामीणों ने मार्ग बनाए जाने को लेकर कई बार ग्राम पंचायतों के जिम्मेदारों को आवेदन दिए लेकिन ग्राम पंचायत में उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई। थक हारकर ग्रामीणों ने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर की है, पर जब जांच आई तो ग्राम के सचिव ने यह कहकर शिकायत को निरस्त कर दिया कि सडक़ की स्थिति अभी ठीक है और यह मार्ग बना हुआ है। मुख्यमंत्री हेल्पालाइन पर भी झूठी जानकारी भेजे जाने पर सचिव के खिलाफ कार्रवाई होने की मांग ग्रामीणों ने की है। वही रायपुरिया मेले के दौरान कुछ ग्रामीणों इस करीब 1 किलोमीटर रोड बनाए जाने की मांग को लेकर इस मार्ग रोक दिया और यहां से वाहन निकलने बंद हो गए और जो सवारी वाहन इस मार्ग से आते थे वे अब दूर ही रुक जाते है और यात्रियों को पैदल अपने गंतव्य तक पहुंच रहे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.