ईद मीलादुन्नबी के जुलस में दिखी कौमी एकता : भाजपाइयों ने पुष्पवर्षा कर किया इस्तकबाल

0

झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा,हम बुलबुले है. जिसके वो गुलिस्ता हमारा,
मेरी आरजू मङ्क्षहम्मद मेरी जुस्तजू मदीना जैसे नातियां कलाम पढ़ते मौलाना हमारे नबी देखो शान साला आलम है कुरबान, नारे तकबीर अल्लाह हुअकबर जैसे नारे लगाते चल रहे नौजवान चल रहे थे। बग्गी में बैठे झालावाड़ के हजरत अब्दुल मजीद कोसर साहब का जगह जगह पुष्प की बारिश से स्वागत हुआ। यह नजारा देखने को मिला इस्लाम धर्म के आखरी नबी पैगंबरे इस्लाम हजरत मुहम्मद सल्ललाहो अलैह व सल्लम की यौमे पैदाइश 12 रबी उल अव्वल ईद मिलादुन्नबी के मौके पर निकले जुलूस में शनिवार सुबह 10 बजे हुसैनी चौक से जुलूस प्रारंभ हुआ। इसमें शामिल होने के लिए ठंड भी बच्चों का उत्साह न रोक पाई समाजजनों ने जुलूस में सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल दी। जश्ने आमद को लेकर मुस्लिम समाजजन द्वारा दस दिन पहले से तैयारी की गई थी। जुलूस में हापीज फरमान अली और मौलाना आशिक अली ने शैर और तकरीर में ताजिमें नबी पेश की, जिसकी समाजजनों ने खूब दाद दी.
कौमी एकता की मिसाल.
नगर के पुराना बस स्टेंड पर जब जुलूस पहुंचा तो भाजपा नगर मंडल ने मुस्लिम समाजजनों को फूलों की बारिश कर भव्य स्वागत किया और सांप्रदायिक सौहार्द व कौमी एकता की मिसाल पेश की। जुलूस में शामिल हजरत मजीद कोसर साहब, हाजी निजामुद्दीन काजी, लियाकत कादरी साहब, अंजुमन कमेटी सदर राहील रजा मंसूरी, इमाम अब्दुल खालीक साहब, हाफीज अब्दुल कादीर रीजवी साहब, इमामू शेख, नासीर शेख, अमजद खान आदि वरिष्ठजनों का नपं अध्यक्ष मनोहर भटेवरा, मंडल अध्यब कीर्तिश चाणौदिया, महामंत्री राहुल शुक्ला, उपाध्यक्ष गजेंद्र नागर,लोकेश मुलेवा, चंदन एस भंडारी, प्रदीप पटवा, पार्षद प्रकाश मुलेवा, जगदीश जाटव, गिरीश सोलंकी, भाजयुमो अध्यक्ष करण व्यास, सूरजसिंह पंवार, संजय भंडारी, तुलसीराम राठौड़,शानु सिसगर,इरशाद खान, मोईनुद्दीन खान अमजद पटवारी ने हारफूल पहनाकर स्वागत किया। स्वागत की इस कड़ी में तेरापंथ समाज के अध्यक्ष झमकलाल भंडारी ने भी बग्गी में बैठे समाज के वरिष्ठजनों का फूलों की माला पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान प्रशासन सजग रहा। प्रशासन की ओर से एसडीओपी आरआर अवास्या, पेटलावद टीआई लोकेंद्र सिंह ठाकुर, तहसीलदार धनजी गरवाल, एएसआई वीरेंद्रसिंह बेस, आरआई सुरेश निर्वाण, हल्का पटवारी हिम्मतसिंह देवलिया सहित प्रशासन की टीम उपस्थित थी.

Leave A Reply

Your email address will not be published.