धर्म रक्षक समिति का दिवसीय खेल महोत्सव का हुआ शुभारंभ

0

झाबुआ लाइव के लिए पारा से राज सरतलिया की रिपोर्ट-
धर्म रक्षक समिति के तत्वाधान विगत 8 बर्षो से किए जा रहे खेल प्रतियोगीता का आयोजनं प्रतिवर्ष के अनुसार इस वर्ष भी भारतीय खेल कबड्डी व तिरंदाजी प्रतियोगिता के आयोजन का शुभारंभ पारा नगर के शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में किया। खेल प्रतियोगिता शुभारंभ करते हुए विधायक ने कहा कि जिवन मे खेल का बहुत महत्व हे। विशेष कर देशी खेल कबड्डी तीरंदाजी आदी बहुत ही अच्छे हे। खेल के मैदान में जात पात अमीरी गरीबी नही देखी जाती। देखी जाती हे केवल प्रतिभा। यहा हर एक को अपने हुनर दिखाने का मौका मिलता है, हार-जीत के बाद भी यहा आगे बढऩे का विकल्प रहता है। यही विकल्प उसे आगे बढऩे का अवसर देता है। खिलाड़ी मैदान मे समरसता का भाव रखे व खिलाड़ी भावना से खेले। साथ आये अतिथि भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष भानू भुरिया, पत्रकार अनिल श्रीवास्तव शेलेन्द्र राठोर व चोकी प्रभारी भागीरथ बघेल ने भी उपस्थित खिलाडिय़ों को अपना उद्बोधन दिया। इस अवसर पर पारा ए व पारा बी टीम के बीच शो-मैच खेला गया जिसमें विजेता टीम पारा को विधायक ने 500 रुपए की नकद राशि प्रदान की। आयोजन समिति के प्रमुख वालसिह मसानिया ने बताया की खेल प्रतियोगिता में पारा समेत रतलाम गंधवानी अलीराजपुर धार आदि 32 टीम भाग ले रही है। इससे पूर्व अतिथियों मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्जवलित कर व पुष्पमाला अर्पित कर कार्यक्रम शुभारंभ किया। अतिथियों का स्वागत धर्मरक्षक के कार्यकर्ताओ ने पुष्पमाला पहना कर किया। इस अवसर पर झाबुआ के बिट्टू यादव, भेरो मामा भाजपा के शुभम सोनी, राजा सरतलिया समेत धर्म रक्षक के कार्यकर्ता व दर्शक उपस्थित थे। खेले गए शो मैच रेफरी रतनसिंह डावर व राकेश परमार की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.