झाबुआ लाइव के लिऐ राणापुर से के नाहर की रिपोट॔ ॥
मंगलवार को नवागत सहायक आयुक्त शकुंतला डामोर जब क्षेत्र की स्कूलों के निरीक्षण पर पहुंची तो स्कुलो में शिक्षक ही नही मिले।सहायक आयुक्त ने अनुपस्थित शिक्षको की उपस्तिथि रजिस्टर में अनुपस्थिति लगा दी।इन शिक्षको को अब शो काज नोटिस जारी किये जाएंगे।सहायक आयुक्त प्रवेश उत्सव की जांच करने निकली थी।सुबह 9.30 बजे वे ग्राम टांडी की हाईस्कुल पहुँची।यहाँ कोई शिक्षक नही मिला।सहायक आयुक्त के आगमन की खबर लगते ही 2स्थानीय शिक्षक स्कुल पहुंचे। उपस्थिति रजिस्टर अलमारी में होने पर सहायक आयुक्त ने अलमारी को ही सील करने को कह दिया था।शिक्षको ने उन्हें उपस्थिति रजिस्टर निकाल कर दिया तो उन्होंने 9 शिक्षको की अनुपस्थिति चढ़ा दी। सुबह 10.30 बजे सहायक आयुक्त नगर की शासकीय कन्या शाला पहुँच गई।यहाँ मात्र 5 शिक्षक ही उपस्थित थे।अचानक से सहायक आयुक्त के पहुंच जाने से यहाँ हड़कम्प मच गया।शिक्षक फोन पर अपने साथियों को सहायक आयुक्त के स्कुल में आने की सुचना देने में लग गए। प्राचार्य जी आर रूपरिया सहित अधिकांश शिक्षक स्कुल नही पहुंचे थे।यह देखकर सहायक आयुक्त बिफर गई।उन्होंने सभी अनुपस्थित शिक्षको की अनुपस्थिति लगा दी।मात्र 10 मिनट संस्था में रुककर वे उत्कृष्ट विद्यालय पहुँच गई।यहाँ भोज विश्व विद्यालय की परीक्षा होने से अधिकांश शिक्षक उपस्थित थे।मिडिल सेक्शन में अध्यापक अनिल कोठारी के अनुपस्थित होने से उनकी अनुपस्थिति लगा दी गई।इसके बाद सहायक आयुक्त ने स्कुल का भ्रमण कर अन्य व्यवस्थाओँ के बारे में प्राचार्य अग्निहोत्री से जानकारी ली।
स्कुल में शिक्षको के नही मिलने के पीछे कुछ का टीचर ट्रेनिंग में जाना व कुछ का पुस्तक लेने जाना बताया जा रहा है।
स्कुलो का निरीक्षण किया , जो शिक्षक अनुपस्थित मिले उनकी अनुपस्थिति लगाई है।इन्हें शो काज जारी किया जाएगा — शकुंतला डामोर सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग झाबुआ