गश्त में लगी पुलिस सोती रही- गलियों में बाइक चोरी होती रही

- Advertisement -

झाबुआ लाइव के लिए राणापुर से मुकेश परमार की रिपोर्ट
नगर में पुलिस की निष्क्रियता के चलते एक ही रात में पांच दोपहिया वाहन चोर चुराने में सफल हो गए। नगर के इतिहास में एक साथ पांच वाहनों की चोरी की वारदात से नगर में दहशत का माहौल बना हुआ है। यह सभी वाहन नगर के व्यस्त मार्ग से चोरी हो जाने से पुलिस की गश्त की पोल खुल गई। यही नहीं एक मोटरसाइकिल तो पुलिस थाने से लगभग 100 मीटर की दूरी से ही चोरी ले जाने में सफल हो गए। पुलिस ने बताया कि सुभाष मार्ग में रहने वाले हितेंद्र पिता चन्द्रशेखर कटारिया की बुलेट एमपी 09 क्यूवी 9831 चोर ले जाने में सफल हो गए। चन्द्रशेखर आजाद मार्ग में रहने वाले सौरभ शांतिलाल पोरवाल की नई हीरो स्प्लेंडर एमपी 45 एमजे 8044 वही थाने के समीप रहने वाले पवन अग्रवाल की हीरो डीलक्स एमपी 45 एमएच 3605 भी चोर ले जाने में सफल हो गए। इसी तरह प्रताप गली में रहने वाले संदीप पिता मोहनलाल खाटवा की भी नई मोटरसाइकिल हीरो सीडी डीलक्स भी चोर ले गए। साथ ही इसी के पास रहने वाले महेश राठौर अपने दोस्त मनीष छिपानी की दोपहिया वाहन एमपी 9 45 एमएच 7465 रात को लेकर घर आकर 12 बजे के आस पास खडी करके जब सुबह देखा तो वाहन नहीं दिखा। इस तरह एक ही रात में पांच दोपहिया वाहन चोरी हो जाने से नगर में दहशत का माहौल है। इसके दो दिन पहले शिवाजी चौक में रहने वाले संदीप राठी की बजाज पल्सर एमपी 45 एमएच 5307 भी चोरी हो गई जो अभी तक नहीं मिली। नगर में एकाएक बढ़ती चोरी की वारदातों से नगरवासियों में भय भी बना हुआ है। नागरिकों ने पुलिस गश्त बढाने के अलावा शाम को वाहन की चेकिंग अभियान के अलावा बिना नंबर के वाहनों की जांच की मांग की है।