झाबुआ लाइव के लिए पिटोल से भूपेंद्र नायक की EXCLUSIVE रिपोर्ट
पिटोल मे अब से 30 मिनट पहले एक अज्ञात वाहन पुराने आरटीओ के पीछे एक 5 साला के बच्चे श्याम भूरिया को कुचलकर फरार हो गया । बच्चे की मोत हो गयी है गुस्साऐ लोगों ने करीब 15 मिनट से चक्का जाम कर दिया है पुलिस मोकै पर है ओर दोनों ओर से वाहनों की कतार लगी हुई है बच्चे के शव को झाबुआ जिला अस्पताल भेजा गया है ।